IPL 2025: आईपीएल का रोमांच इस बार दोगुना होता दिखाई दे रहा है. सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इसी बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उनके मुताबिक इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना लेंगी. उन्होंने ये भी कहा है कि ये सुनकर सीएसके के फैंस को दुख जरूर होगा लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इस बार टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. एबी डिविलियर्स पूर्व आरसीबी खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- PAK vs NZ: हसन नवाज के तूफानी शतक ने बचाई पाकिस्तान की लाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की धमाकेदार जीत