IPL 2026 में चमकेगी CSK की किस्मत! RCB के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्यों की धोनी की टीम की तारीफ?
AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I मैच में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने 41 गेंदों में टी20I शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, RCB के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने ब्रेविस के इस शतक के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ की है.

AB de villiers on Dewal Bravis Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 41 गेंदों पर शतक ठोकर कर इतिहास रच दिया. 22 साल के ब्रेविस साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. खास बात ये है कि यह उनके करियर का पहला शतक है. इस शतक के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ब्रेविस की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तारीफ भी की.
एबी डिविलियर्स ने क्यों की CSK की तारीफ?
बेबी एबी के के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. उन्होंने पहले 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले 16 गेंदों में 50 रन ठोककर अपना पहला टी20I शतक पूरा किया. उनके इस शतक के बाद एबी डिविलियर्स ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “IPL टीमों के लिए ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को लेने का सुनहरा मौका था! लेकिन बुरी तरह चूक गए. CSK या तो बहुत भाग्यशाली रही, या शायद अब तक का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला. ये लड़का गजब खेलता है”. बता दें कि, ब्रेविस आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेले थे.
There was such a golden opportunity for IPL teams to pick up Dewald Brevis at the auction! Missed out badly. CSK either got very lucky, or maybe the biggest master stroke ever👏 The boy can play @BrevisDewald
---Advertisement---— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 12, 2025
The second-quickest T20I hundred from a South African player!
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 12, 2025
Dewald Brevis, take a bow 👏#AUSvSA pic.twitter.com/JOpk3tptGT
IPL 2025 ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
गौरतलब है कि डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. किसी भी आईपीएल टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. हालांकि, बाद में CSK ने तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के पर ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था. चेन्नई ने 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया था.
2025 सीजन में ब्रेविस को 6 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 37.50 की औसत से कुल 225 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े. ब्रेविस इससे पहले 2022 और 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. उन्होंने अब तक खेले 16 आईपीएल मैचों में 28.43 की औसत से 455 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, चेन्नई की टीम के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था और वह सिर्फ 4 मैच जीतकर इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. अब ब्रेविस की इस तूफानी पारी के बाद उम्मीद है कि आईपीएल 2026 में सीएसके की किस्मत चमक सकती है.
Mind boggling that he wasn’t picked up at all! To think that he came in as an injury sub🤷♂️😄
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 12, 2025