---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: 41 साल के एबी डिविलियर्स के आगे ‘बेबस’ हुए गेंदबाज, धुआंधार बल्लेबाजी कर लगा दी शतकों की झड़ी

WCL 2025: वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 में एबी डिविलियर्स का बल्ला जमकर गरजा. पूरे सीजन में उन्होंने हर गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन लूटे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके आगे सभी टीमों के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए.

AB de Villiers
AB de Villiers

WCL 2025: क्रिकेट जगत में एबी डिविलियर्स का नाम सुनते ही गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. मैदान के हर तरफ उनकी शॉट खेलने की काबिलियत उन्हें बाकी बल्लेबाजों से खास बनाती है. साल 2021 में उन्होंने जब क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया तो गेंदबाजों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने वापसी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है. 41 साल के हो चुके डिविलियर्स ने वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 में धुंआधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को खिताब जिताया. साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक के बाद एक शतकों की झड़ी लगा दी.

पिछले 4 मैचों में जड़े तीन शतक

वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 में एबी डिविलियर्स बल्ले के साथ कमाल के रंग में दिखे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और लगातार रनों की बारिश करते हुए दिखे. टूर्नामेंट के आखिरी 4 मैचों में उन्होंने 3 शतक जड़े और टाइटल अपने नाम किया. 

इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 116 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को रौंदते हुए उन्होंने 46 गेंदों में 123 रन ठोंक दिए. इसके बाद फाइनल में उन्होंने पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया. 60 गेंदों में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 120 रनों की नाबाद पारी खेली.

---Advertisement---

WCL 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 में एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 6 पारियों में 143.67 की शानदार औसत से 431 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी में 46 चौके और 26 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस टूर्नामेंट में उनके दबदबे का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उनके अलावा पूरे टूर्नामेंट कोई और बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने जड़ा अनोखा ‘शतक’, तेज गेंदबाजों की खास लिस्ट में हुए शामिल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.