---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy फाइनल के बीच एबी डिविलियर्स का आया तूफान, महज 28 गेंदों में जड़ा शतक

AB de Villiers: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर से अपने बल्ले से धमाका किया है. उन्होंने चैरिटी मैच में केलते हुए महज 28 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपना पुराना अंदाज दोबारा दिखाया है.

AB de Villiers
AB de Villiers

AB de Villiers Century: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी समय पहले ही संन्यास ले लिया था लेकिन अभी भी उनके बल्ले की धार वहीं पुरानी नजर आ रही है. एक तरफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ डिविलियर्स ने अपने बल्ले से मैदान में तूफान ला दिया. साउथ अफ्रीका में एक चैरिटी मैच के दौरान उनके बल्ले की गूंज एक बार फिर से सुनाई दी. उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 28 गेंदों में शतक जड़ दिया.

डिविलियर्स की तूफानी शतक

साल 2021 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स जब भी मैदान पर उतरते हैं उनका वही पुराना अंदाज ही देखने को मिलता है. 15 ओवर के चैरिटी मैच में डिविलियर्स ने आतिशी शतक जड़ एक बार फिर से अपना दमखम दिखाया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 15 छक्के जड़े. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो 31 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. 

---Advertisement---

एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल करियर

एबी डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं और फैंस उनको आज भी याद करते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 228 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उनका 25 शतक और 53 अर्धशतक जड़ते हुए 9,577 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 78 मैचों में 1,672 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs NZ Final: ग्लेन फिलिप्स ने गिल का पकड़ा सुपरमैन कैच, हवा में उड़ते हुए आए नजर, देखें वीडियो

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा को फिर ‘कप्तानी’ का सम्मान, पाकिस्तान के हिस्से सिर्फ ‘अपमान’

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. खास बात यह है कि उन्होंने इसमें एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं दी और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है.

View All Shorts