---Advertisement---

 
क्रिकेट

4 साल पहले Team India में आया, 4 सीरीज बेंच पर बैठा रहा, दमदार प्रदर्शन के बाद भी हो गया इग्नोर

Abhimanyu Easwaran: साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने कई बार भारतीय टीम में अपना जगह पक्का किया लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला. लीड्स टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. अब देखना होगा कि आने वाले 4 मुकाबले में उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है कि नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

Abhimanyu Easwaran

Abhimanyu Easwaran: इंतजार किसे कहते हैं वो अभिमन्यु ईश्वरन से पूछिए. साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली थी. उस समय टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उसके बाद से साल बदलता गया, वो टीम में जगह बनाने में सफल होते रहे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उन्हें अभी भी डेब्यू का इंतजार है.

ईश्वरन को और कितना करना होगा इंतजार?

साल 2021 का इंग्लैंड दौरा, 2023 का साउथ अफ्रीका दौरा, 2024-25 ऑस्ट्रेलिया दौरा और अब 2025 में एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन सवाल अभी यही है कि उन्हें डेब्यू करने को कब मिलेगा? उनके बाद टीम में आने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, देवदत्त पड्डिकल डब्यू कर चुके हैं. इस बार भी इंग्लैंड दौरे पर कुछ ऐसा ही हुआ.

रोहित-कोहली के संन्यास के बाद जगी थी उम्मीद

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद ऐसा माना जा रहा था कि ईश्वरन को नंबर तीन पर टीम में जगह मिलेगी लेकिन उनके ऊपर एक ऐसे खिलाड़ी को तरजीह दी गई, जो उनसे काफी कम फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलकर आए हैं. आंकड़े देखें तो पिछले पांच साल में उन्हें 4 बार भारतीय टीम में जगह मिली, लेकिन हर बार वो बेंच पर बैठकर इंतजार करते ही रह गए.

---Advertisement---

फर्स्ट क्लास में ठोक चुके हैं 27 शतक

घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले अभिमन्यू ईश्वरन ने आज से करीब साढ़े ग्यारह साल पहले दिसंबर 2013 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसकी 177 पारियों में उन्होंने 7841 रन बनाए हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास में 27 शतक और 31 अर्धशतक भी दर्ज है, लेकिन उनसे कम मुकाबले खेलकर आने वाले खिलाड़ियों को उनके ऊपर तरजीह दी गई.

दमदार प्रदर्शन के बाद भी अनदेखी

साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो ईश्वरन को फिर से स्क्वॉड में शामिल किया गया लेकिन पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिला. उनके ऊपर आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. ऐसा नहीं है कि ईश्वरण ने बल्ले से कमाल नहीं दिखाया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच खेले गए दो अनऑफिशियल चार दिवसीय मुकाबले में उन्होंने टीम की कमान संभालते हुए कमाला का खेल दिखाया था और दो अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने लीड्स टेस्ट में उनके ऊपर विश्वास नहीं जताया. अब देखना होगा कि उन्हें इस दौरे पर डेब्यू का मौका मिलता है या उन्हें और इंतजात करना होगा.

कौन हैं अभिमन्यू ईश्वरन?

अभिमन्यु ईश्वरन का जन्म 6 सितंबर 1995 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. वो दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने जमकर रन बनाए हैं. अब तक टीम इंडिया में कई बार जगह मिली है लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 1st Test: गिल-जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की धरती पर 93 साल बाद हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.