IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का केवल आखिरी मुकाबला बचा है. 31 जुलाई को इस मुकाबले की शुरुआत होगी और सीरीज का फैसला होगा. भारत की तरफ से शुभमन गिल की कप्तानी में 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुआ था. इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए लगभग सभी खिलाड़ियों ने प्लेइंग 11 में अलग-अलग मैचों में जगह बनाई है. जो अभी तक नहीं बना पाए उनकी भी अगले मैच में खेलने की उम्मीद है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि बीते कई सालों से टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा है लेकिन आज तक डेब्यू नहीं कर पाया है. ये खिलाड़ी कोई नहीं टीम इंडिया के वॉटर बॉय के नाम से पहचाने जाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन हैं.
कब खत्म होगा ये इंतजार?
साल 2021 में उन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए कॉल आया था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वो टीम का हिस्सा थे. इस दौरे पर भी वो टीम के साथ हैं लेकिन उनको अभी तक टेस्ट में डेब्यू का इंतजार है. घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद ही शानदार हैं और वो 27 शतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत भी कमाल का रहा है. ओवल में भी उनके खेलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस टेस्ट के लिए टीम की गेंदबाजी में ही बदलाव होंगे. उनके बाद टीम में शामिल हुए 15 खिलाड़ी टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं लेकिन वो अभी तक पानी पिलाने का काम ही कर रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…