5 साल से डेब्यू का इंतजार, 3 कप्तानों ने नहीं दिया भाव, अब शुभमन गिल भी इस स्टार को कर रहे इग्नोर!
IND vs ENG: भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को अभी अपने टेस्ट डेब्यू के लिए और इंतजार करना होगा. 2021 में पहली बार टीम इंडिया में आए अभिमन्यु को अभी तक मौका नहीं मिला है.

IND vs ENG: टीम इंडिया में जगह बनाना कितना मुश्किल होता है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन कोई खिलाड़ी जो अपनी लगातार कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बना भी लेता तो फिर उसे डेब्यू करने के लिए भी सालों इंतजार करना पड़ता है. इससे बुरा शायद ही किसी खिलाड़ी के लिए होगा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद, उसे पिछले 5 सालों से अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार करना पड़ रहा है.
हम बात कर रहे हैं स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की, जिन्हें साल 2021 में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था, लेकिन अब तक डेब्यू नहीं कर पाये हैं. इस दौरान 3 कप्तान आए और गए, लेकिन उन्हें खेलने मौका नहीं मिला. अब भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल भी इस स्टार खिलाड़ी को इग्नोर करते नजर आ रहे हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन को फिर नहीं मिला मौका
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने एक बदलाव करते हुए खराब फॉर्म में चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर दिया और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई. लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन जो पिछले दोनों टेस्ट मैचों में बाहर बैठे थे, उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी.
ऐसे में फैंस सवाल उठा रहे हैं कि जब कोई खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है, फिर भी उसे मौके पर मौका दिया जा रहा है, जबकि ईश्वरन जैसा दमदार खिलाड़ी अब तक डेब्यू का इंतजार कर रहा है. करीब 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर अब तक चार पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं किया है. फिर भी कप्तान शुभमन गिल उन्हें बार-बार मौका दे रहे हैं. ये देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या कप्तान गिल भी ईश्वरन को इग्नोर कर रहे हैं?
Karun Nair and Sai Su both have failed,
— Chai_Sutta (@Chai_SuttaGuy) July 5, 2025
GG bsdk give a chance to Abhimanyu Easwaran, He is already 29 years old, don't waste the talent pic.twitter.com/5Y8mE0RBHI
2021 में पहली बार टीम में हुए थे शामिल
अभिमन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अब तक 103 मैचों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक भी जड़े हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि ईश्वरन फॉर्म में है और डेब्यू के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. अभिमन्यु ईश्वरन को सबसे पहले जनवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया था, तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
कब तक करना होगा इंतजार?
इसके बाद उन्हें मई 2019-21 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ एक और सीरीज के लिए भी चुना गया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम में चुना गया था, लेकिन तब भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इस दौरान कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमाल संभाली थी, लेकिन तीनों कप्तानों ने उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया.
अब जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है और सिर्फ दो मैच बाकी हैं, तो सवाल उठता है, अभिमन्यु को मौका मिलेगा भी या एक बार फिर ऐसे ही बेंच गर्म करके वापस लौटना पड़ेगा?