---Advertisement---

 
क्रिकेट

अभिषेक नायर ने KL Rahul को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस दिग्गज का लिया नाम

KL Rahul: टीम इंडिया के पूर्व असिसटेंट कोच अभिषेक नायर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने उन्हें केएल के साथ काम करने और उनकी बल्लेबाजी को निखारने के लिए कहा था. पढ़ें पूरी खबर..

KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे खास तौर पर कहा था कि वे केएल राहुल के साथ काम करें और उनकी बल्लेबाजी में अधिक एग्रेशन जोड़ें. रोहित का मानना था कि 33 वर्षीय राहुल आने वाले बड़े टूर्नामेंट में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.

इंग्लैंड में 137 रन की पारी ने दिखाई झलक

लीड्स के हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल ने 247 गेंदों पर 137 रन की संयमित पारी खेल कर यह भरोसा सही साबित भी किया. तकनीक, शॉट‑सिलेक्शन और धैर्य की उस प्रस्तुति ने आलोचकों को चौंका दिया था और टीम को मजबूत आधार दिया.

हमारे पास सिर्फ 15 दिन थे– नायर

नायर ने ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए बताया, ‘रोल संभालने के बाद रोहित ने मुझसे पहला बड़ा काम यह कहा कि राहुल को नए अंदाज से तैयार करें. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले हमारे पास तैयारी के लिए महज 15 दिन थे. मैंने राहुल से कहा था योजना क्या है? किस मानसिकता से उतरना है?’

---Advertisement---

दोनों ने घंटों बातचीत की, अभ्यास‑शेड्यूल बदला, क्रीज में खड़े होने की जगह, गार्ड और मानसिक तैयारी में रचनात्मक बदलाव किए. नायर ने कहा, ‘मैं पहले कौशल को तराशता हूं, फिर उसी कौशल के जरिए दिमाग को यकीन दिलाता हूं कि रणनीति काम करेगी. अभ्यास सत्रों में यही भरोसा पैदा किया गया.’

न्यूज़ीलैंड सीरीज की निराशा ने बढ़ाया दबाव

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में राहुल दो टेस्ट में फ्लॉप रहे और भारत 0‑3 से हार गया. नायर मानते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनते, तो राहुल का करियर मोड़ पर आ सकता था, क्योंकि टी20 टीम से वे पहले ही बाहर थे.

ये भी पढ़ें:- Najmul Hossain Shanto: आखिर किस बात से दुखा नजमुल हसन शांतो का दिल? जो एक झटके में छोड़ दी कप्तानी

राज की बात तो नहीं बताऊंगा

नायर ने मान लिया कि उन्होंने राहुल की बैटिंग‑तकनीक में छोटी, लेकिन निर्णायक बदलाव किए, मगर उन्होंने इस गुप्त नुस्खा को बताने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि ‘हमने तकनीकी सुधार के साथ साथ राहुल के फोकस को परिणाम से हटाकर रणनीतिक क्रियान्वयन पर टिकाया.’

टीम इंडिया की उम्मीदों का केंद्र बनने को तैयार

राहुल की हालिया सफलता के पीछे तकनीक के साथ‑साथ मनोवैज्ञानिक तैयारी का बड़ा हाथ है और इस पूरी प्रक्रिया की नींव रोहित शर्मा की दूरदर्शी सोच और अभिषेक नायर की कोचिंग ने रखी. आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में राहुल इसी आत्मविश्वास के साथ टीम इंडिया की उम्मीदों का केंद्र बनने को तैयार हैं. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है.

ये भी पढ़ें:- Who is Lhuan-dre Pretorius: अफ्रीका को मिला नया स्टार, डेब्यू टेस्ट में ठोका शतक, वनडे स्टाइल में उड़ाया गर्दा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.