---Advertisement---

 
क्रिकेट

15 छक्के, 7 चौके, 33 गेंदों में ठोक डाला शतक, क्रिस गेल की बराबरी कर क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

MPL 2025: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में बुंदेलखंड बुल्स के बल्लेबाज अभिषेक पाठक ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए. अब इस खिलाड़ी की तुलना क्रिस गेल से हो रही है.

Abhishek Pathak
Abhishek Pathak

Abhishek Pathak Equals Chris Gayle’s T20 Record: क्रिकेट का खेल भारतीयों के खून में बसता है और यहां एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज देखने को मिलते हैं. हाल ही में IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया था. वहीं, अब एक और युवा खिलाड़ी सामने आया है, जिसने अपनी तूफानी बल्लेबाजी दुनिया को चौंका दिया है. 28 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक ठोककर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया है.

33 गेंदों में ठोका शतक

मध्य प्रदेश टी20 लीग (MPL 2025) में अभिषेक पाठक नाम के भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अभिषेक ने ये कारनामा कर आईपीएल 2025 में 35 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को पछाड़ दिया है. यह MPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक रहा.

---Advertisement---

MPL 2025 के 18वें मैच में बुंदेलखंड बुल्स के लिए खेलते हुए अभिषेक पाठक ने जबलपुर रॉयल लायंस के खिलाफ 277.1 की शानदार स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों पर 133 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 7 चौके जड़े.

क्रिस गेल की कर ली बराबरी

इस धमाकेदार पारी के साथ ही अभिषेक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के एक अनोखे टी20 रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अभिषेक ने अपनी पारी में 15 छक्के लगाए और गेल के 10 साल पुराने टी20 रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. क्रिस गेल ने साल 2015 में इंग्लैंड की डॉमेस्टिक T20 लीग में समरसेट से खेलते हुए केंट के खिलाफ अपनी पारी में कुल 15 छक्के जड़े थे.

सुर्यकुमार यादव का मानते हैं अपना गुरु

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियों में आए अभिषेक पाठक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपना गुरु मानते हैं. ANI से बात करते हुए पाठक ने कहा, “मैं सूर्यकुमार यादव से निरंतरता सीखना चाहता हूं, यह ऐसी चीज है जिसके लिए मैं लगातार काम करता रहता हूं.”

बता दें कि, अभिषेक पाठक 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश का U16, U19, U23 स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं. अभिषेक की विस्फोटक पारी को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में आईपीएल टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: तीसरे दिन भी काली पट्टी पहनकर क्यों उतरी दोनों टीमें? सामने आई बड़ी वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.