T20I रेटिंग की नई ऊंचाइयों पर अभिषेक शर्मा, विश्व क्रिकेट में हर किसी को पीछे छोड़ अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. एशिया कप 2025 में कमाल के प्रदर्शन के दम पर अब वो टी20 इंटरनेशनल में नए बादशाह बनकर सामने आए हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट के सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताजा आईसीसी रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. बीते काफी समय से वो टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और अब उन्होंने रेटिंग के मामले में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विश्व क्रिकेट के इतिहास में टी20 क्रिकेट खेलने वाले सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने का कारनामा किया है. श्रीलंका के खिलाफ पारी के बाद टी20 रैकिंग में उन्होंने 931 रेटिंग का आंकड़ा छुआ जो कि आज से पहले तक कोई नहीं कर पाया था. उन्होंने डेविड मलान के 5 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है.
😍 India batter creates history
👑 Pakistan all-rounder is the new #1
Plenty of movement in the ICC Men’s Rankings this week 👀https://t.co/gBRyhvl1st---Advertisement---— ICC (@ICC) October 1, 2025
T20I बल्लेबाजी में ICC रैंकिंग में हाईएस्ट रेटिंग
- अभिषेक शर्मा – 931
- डेविड मलान – 919
- सूर्यकुमार यादव – 912
- विराट कोहली – 909
कोई भी नहीं है अभिषेक की टक्कर में
अभिषेक शर्मा ने बीते कुछ दिनों में विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. उनका बेखौफ खेलने का अंदाज गेंदबाजों के लिए काल बना हुआ है. एशिया कप 2025 में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल रेटिंग हासिल की. फिलहाल वो 926 रेटिंग के साथ टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं जिनकी रेटिंग 844 है. अभिषेक और सॉफ्ट की रेटिंग का अंतर देख के आप उनकी डोमिनेंस का अंदाजा लगा सकते हैं.
अभिषेक शर्मा का शानदार टी20 करियर
अभिषेक ने एशिया कप में खेली 7 पारियों में 44 से ज्यादा की औसत से 314 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. टूर्नामेंट में उन्होंने ही सबसे ज्यादा रन भी बनाए. उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 24 टी20 मैचों की 23 पारियों में 36.91 की शानदार औसत से 849 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े हैं.