अभिषेक शर्मा ने SMAT में लाया भूचाल, 18 चौकों-छक्के से गुरु युवराज सिंह को दिया अनोखा सम्मान
Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से कहर बरपाया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अभिषेक ने महज 32 गेंदों में शतक ठोककर तहलका मचा दिया है. वहीं, अभिषेक ने महज 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर अपने गुरु युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
Abhishek Sharma Fastest Century: टीम इंडिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जमकर धमाल मचा रहे हैं. अभिषेक ने एक बार फिर अपने बल्ले से बड़ा धमाका किया और बता दिया कि वो दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. बंगाल के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ सिर्फ 32 गेंदों में शतक ठोककर तहलका मचा दिया. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके जड़े. वहीं, अभिषेक ने महज 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर अपने गुरु युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
अभिषेक शर्मा ने कर ली युवराज सिंह की बराबरी
SMAT में पंजाब की ओर से खेल रहे अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ मैदान पर उतरते ही चौके-छक्कों की बरसात शुरू कर दी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. 12 गेंदों पर फिफ्टी ठोक उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वहीं, सबसे तेज T20 फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल आशुतोष शर्मा के नाम है. उन्होंने 2023 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में फिफ्टी मारकर युवराज का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक
अशुतोष शर्मा- 11
युवराज सिंह- 12
अभिषेक शर्मा- 12
यशस्वी जायसवाल- 13
अभिषेक ने इसके बाद भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और बंगाल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अगले 20 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ दिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 के पार रहा और अपनी पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए. अभिषेक ने अपने गुरु भाई प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 163 रन ठोक दिए और गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. इस मैच में अभिषेक ने 52 गेदों पर 8 चौके और 16 चौकों की मदद से 148 रन कूट डाले.
रोहित शर्मा की भी कर ली बराबरी
भारत के लिए सबसे तेज T20 शतक का रिकॉर्ड उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा दोनों के नाम है, जिन्होंने पिछले साल 28 गेंदों पर शतक लगाया था. उर्विल पटेल ने तो इस साल भी SMAT में 31 गेंदों पर एक और शतक ठोक दिया. अब 32 गेंदों में शतक जड़कर वह T20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत के बराबर आ गए.
इतना ही नहीं, अभिषेक ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. उनका यह T20 क्रिकेट में यह 8वां शतक है. उनसे आगे अब सिर्फ विराट कोहली हैं, जिनके नाम 9 T20 शतक दर्ज हैं.
भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
उर्विल पटेल- 28
अभिषेक शर्मा- 28
उर्विल पटेल- 31
ऋषभ पंत- 32
अभिषेक शर्मा- 32
वैभव सूर्यवंशी- 32
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
विराट कोहली – 9
रोहित शर्मा – 8
अभिषेक शर्मा – 8
केएल राहुल – 7