‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा…’, दिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा ने दी खुलेआम धमकी, वीडियो वायरल
IPL 2025: लखनऊ और सनराइजर्स के बीच मैच में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच लफड़ा हो गया. बात यहां तक पहुंच गई कि अंपायर और बाकी खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा. आइए आपको भी बताते हैं कि पूरा मामला क्या हुआ था.
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. इस मैच में हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने 20 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच लफड़ा देखने को मिला. अभिषेक शर्मा का विकेट हासिल करने के बाद दिग्वेश राठी ने एक बार फिर से अपना नोटबुक सेलिब्रेशन दोहराया लेकिन शायद अभिषेक को ये पसंद नहीं आया. गुस्से से तमतमाए अभिषेक ने बीच मैदान खुलेआम राठी को धमकी तक दे डाली. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा…’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक शर्मा औऱ दिग्वेश राठी के बीच बहस हो रही है और बाकी खिलाड़ी दोनों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. अंपायर को भी इस मामले में उतरकर बीच बचाव करना पड़ा. फैंस दावा कर रहे हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में अभिषेक शर्मा दिग्वेश राठी को चोटी पकड़कर मारने की बात कर रहे हैं. उन्हें इसका इशारा करते हुए भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
Digvesh crossed the line..he had no reason to confront Abhishek like that. Abhishek remained composed, yet Digvesh chose to provoke him deliberately. It wasnt boldness, jst immature and disrespectful behavior that lacked basic decency.pic.twitter.com/grufL5uoFs#LSGvSRH
— Nivi (@nivedhithaa_) May 19, 2025
किस बात शुरू हुआ लफड़ा?
अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी दिग्वेश राठी की गेंद पर वो आउट हो गए. इसके बाद राठी ने एक बार फिर से अपना नेटबुक सेलिब्रेशन दोहराया लेकिन शायद अभिषेक शर्मा को ये रास नहीं आया और मैदान पर ही तू-तू मैं-मैं देखने को मिली.
ये Digvesh Rathi 30 लाख की सैलरी में से 10 लाख जुर्माना दे चुका था अब Abhishek Sharma से भिड़ने के बाद जीरो होकर घर जाएगा।😂 pic.twitter.com/Oxw9UuALtN
— Risky Yadav (@riskyyadav41) May 19, 2025
दिग्वेश राठी का ये सेलिब्रेशन इस पूरे सीजन चर्चाओं में रहा है. बीसीसीआई की तरफ से भी इसे लेकर उनके ऊपर दो बार फाइन लगाया जा चुका है. हालांकि इसका कुछ भी असर दिग्वेश पर होता हुआ नजर नहीं आया और वो हर मैच के साथ इसे दोहराते हुए आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: LSG बाहर, अब इन 2 टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग, इस मैच में होगा आखिरी फैसला