ICC T20I rankings: दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा, टॉप 10 में इन 3 भारतीयों का जलवा
ICC T20I rankings, Abhishek Sharma: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रचा है. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बैटर बन गए हैं. खुद आईसीसी ने इसका ऐलान किया है.

ICC T20I rankings, Abhishek Sharma: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत को नया सरताज मिल गया है. नाम है अभिषेक शर्मा. आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में इस युवा बल्लेबाज़ ने इतिहास रच दिया है. अभिषेक अब दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन चुके हैं. ये उपलब्धि इसलिए और खास बन जाती है क्योंकि उन्होंने अपने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथी ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है, जो पिछले एक साल से टॉप पर थे.
अभिषेक ने डेब्यू के बाद से ही इस फॉर्मेट में जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी की है, उसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. उनकी स्ट्राइक रेट, कंसिस्टेंसी और हर हालात में रन बनाने की काबिलियत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. युवा होने के बावजूद उनकी परिपक्वता और तकनीक दोनों लाजवाब हैं.
ABHISHEK SHARMA IS NUMBER 1 BATSMAN OF T20I 🤯🫡🔥
— THE CRICKET HAPPY (@THECRICKET50) July 30, 2025
Matches: 17
Innings: 16
Total Runs: 535
Highest Score: 135 (vs England)
Average: 33.43
Strike Rate: 193.84
100s / 50s: 2 centuries, 2 fifties pic.twitter.com/RebYHXfb9t
टॉप 10 में 3 भारतीयों का जलवा
आईसीसी की तरफ से जारी की गई नई टी20 रैंकिंग में अभिषेक के पास 829 रेटिंग प्वाइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड 814 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का नाम है, जिनके पास 804 रेटिंग प्वाइंट हैं. नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव हैं, जो पहले नंबर 1 पर काबिज रह चुके हैं. टॉप 10 में 3 भारतीय खिलाड़ियों का जलवा साफ दिखा है.
🚨THE NEW NUMBER ONE🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 30, 2025
Abhishek Sharma has become the No.1 T20I batter in the latest ICC rankings.
His SRH opening partner Travis Head loses his top spot after a year. pic.twitter.com/9FA4piiZEb
आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
- अभिषेक शर्मा (भारत)-829 रेटिंग प्वाइंट
- ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)-814 रेटिंग प्वाइंट
- तिलक वर्मा (भारत)-804 रेटिंग प्वाइंट
- फिल सॉल्ट (इंग्लैंड)-791 रेटिंग प्वाइंट
- जोस बटलर (इंग्लैंड)-772 रेटिंग प्वाइंट
- सूर्यकुमार यादव (भारत)-739 रेटिंग प्वाइंट
- पथुम निसंका (श्रीलंका)-736 रेटिंग प्वाइंट
- टिम साइफर्ट (न्यूज़ीलैंड)-725 रेटिंग प्वाइंट
- जॉश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया)- 717 रेटिंग प्वाइंट
- शाई होप (वेस्टइंडीज)- 690 रेटिंग प्वाइंट
कैसा है अभिषेक शर्मा का टी20 करियर
अभिषेक शर्मा ने 6 जनवरी 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्य किया था. तब से लेकर अब तक वो 17 मैचों में 33.44 की औसत से 535 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 शतक और 2 फिफ्टी भी शामिल हैं. इस खिलाड़ी के नाम 6 विकेट भी दर्ज हैं. अभिषेक की उम्र अभी सिर्फ 24 साल है, उन्होंने आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ें: WCL 2025: सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान का बहिष्कार करेगी टीम इंडिया? जानें मुकाबला रद्द होने पर क्या होगा
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट! सामने आई बड़ी वजह