एशिया कप 2025 में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा को मिलेगा बड़ा सम्मान! ICC ने कर दिया ऐलान
Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में बल्ले से धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा को आईसीसी ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. अभिषेक के अलावा, कुलदीप यादव और ब्रायान बेनेट भी इस अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं.

Abhishek Sharma: भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था और अपने बल्ले से विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थी. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं, अब आईसीसी ने अभिषेक को सितंबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. अभिषेक के साथ-साथ एशिया कप में गेंद से कहर बरपाने वाले भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. वहीं, अवॉर्ड की रेस में तीसरा नाम जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट का भी शामिल है, जिन्होंने सितंबर के महीने में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में किया था कमाल
एशिया कप 2025 में अभिषेक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब सूर्खियां बटोरी थी. एशिया कप में उन्होंने खेले 7 मैचों में 44.8 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से कुल 314 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़ा. वह एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. अभिषेक फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनके पास 931 रेंटिंग पॉइंट्स है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
कुलदीप यादव से होगी कड़ी टक्कर
हालांकि, अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के लिए हमवतन खिलाड़ी कुलदीप यादव से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. कुलदीप ने भी एशिया कप 2025 में कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने 7 मैचों में 9.29 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी हासिल किया था. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे.
ब्रायन बेनेट ने भी किया शानदार प्रदर्शन
वहीं, जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट पूरे सितंबर महीने में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52.22 की औसत और 165.66 के स्ट्राइक रेट से कुल 497 रन बनाए थे. बेनेट श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन फाइनल में अपनी शुरुआती 3 पारियों में 72, 65 और 111 रनों की दमदार पार खेली और जिम्बाब्वे को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई.
वुमेंस में स्मृति मंधाना हुई नॉमिनेट
वहीं, वुमेंस कैटेगरी में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुई है. मंधाना के अलावा, पाकिस्तान की सिदरा अमीन और साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. सितंबर के महीने में मंधाना ने 4 वनडे मैचों में 77 की औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 308 रन बनाए थे. वहीं, अमीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 239 रन बनाए थे, जबकि ब्रिट्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 272 रन बनाए थे.