T20I के बाद अब वनडे में भी धमाल मचाएंगे अभिषेक शर्मा! इस सीरीज में मिल सकता है डेब्यू का मौका
Abhishek Sharma: टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा अब वनडे फॉर्मेट में भी जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भातीय वनडे टीम में जगह मिल सकती है.
Abhishek Sharma in ODI Team: T20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब वनडे फॉर्मेट में भी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से अलग पहचान बनाई है. वह एशिया कप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, अब खबर है कि अभिषेक को भातीय वनडे टीम में जगह मिल सकती है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिल सकता है मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह मिल सकती है. इस दौरे पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक के एशिया कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन पर वनडे टीम में भरोसा किया जा सकता है. BCCI की सिलेक्शन कमेटी इस पर विचार कर रही है.
🚨 ABHISHEK TIME IN ODI CRICKET. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2025
– Abhishek Sharma likely to be included in the ODI series Vs Australia. (TOI). pic.twitter.com/VQ4tB7bHp5
बता दें कि, अभिषेक ने अभी तक भारत के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 61 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से 2014 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 38 विकेट भी चटकाए हैं.
एशिया कप 2025 में अभिषेक का शानदार प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अभी तक 4 मैचों में 43.25 की औसत और 208.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 173 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में 39 गेंदों में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अभिषेक भारत के लिए अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 35.40 की औसत और 197.21 के स्ट्राइक रेट से 708 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. वह फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं.
No Fan's of Abhishek Sharma will pass without liking this post 🔥🔥#INDvPAK #AsiaCupT20 #PKMKBForever pic.twitter.com/JL79rD5VP4
— Ashik06 (@Mystic_Ashik) September 21, 2025