एशिया कप में पाक की धज्जियां उड़ाने के लिए अभिषेक कैसे हुए तैयार, गुरू युवराज की ट्रेनिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने ताजा इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साफ किया है कि कैसे युवराज सिंह ने टीम इंडिया में उनको खेलने के लिए ट्रेन किया और उनके साथ की ट्रेनिंग ने कैसे उन्हें फायदा पहुंचाया.
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इसी के साथ उन्होंने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की. उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सभी मैचों में आसानी से जीत हासिल की है और खिताब पर कब्जा कर लिया. ये बात तो हर कोई जानता है कि वो युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के गुरु हैं और उनके साथ ही वो बल्लेबाजी के गुण सीख रहे हैं. उन्होंने उनके साथ हुई अपनी ट्रेनिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Record Alert 🚨 – #TeamIndia opener, Abhishek Sharma has set a new rating points record in T20Is.
Keep at it, young lad 👏👏 pic.twitter.com/MzElHHruOH---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
लॉकडाउन में की युवराज के साथ ट्रेनिंग
ब्रेकफास्ट विद चैंपियन के ताजा इंटरव्यू में अभिषेक शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे युवराज सिंह के साथ उन्होंने कोविड लॉकडाउन के दौरान कैंप में ट्रेनिंग की है. “वो कहते हैं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं. लॉकडाउन के टाइम पर हम उनके पास कैंप लगा पाए थे. मैं प्रभसिमरन, अनमोलप्रीत. मुझे उस समय वो चाहिए था. हम एक फ्लाइट में जा रहे थे और मैंने उनसे कुछ दिनों के कैंप के लिए कहा था. उन्होंने उस समय ही हां कर दिया. उस समय मैं अपनी बल्लेबाजी से जूझ रहा था.”
‘मैं तुझे इंडिया के लिए तैयार कर रहा था’
अभिषेक ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे युवराज सिंह ने उनको टीम इंडिया में खेलने के लिए तैयार किया. वो कहते हैं, “मैं आईपीएल में अच्छा नहीं कर पा रहा था और प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं था. शुभमन पहले से ही टीम इंडिया में खेल रहा था. मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं पीछे चल रहा हूं, क्योंकि मेरे ग्रुप वाले सब लोग अच्छा कर रहे थे. मैं पाजी के साथ उनके यहां लंच कर रहा था और वो मुझे सीधे कहते हैं कि मैं तुझे स्टेट के लिए तैयार नहीं कर रहा हूं और न ही टीम इंडिया की कैप के लिए. मैं तुझे टीम इंडिया को जिताने के लिए तैयार कर रहा हूं. लिख के ले लो ये अगले 2-3 साल में होने वाला है.”