---Advertisement---

नाइट पार्टीज के शौकीन थे अभिषेक शर्मा, युवराज ने यूं छुड़ाई आदत, योगराज का खुलासा

योगराज सिंह ने बताया कि अभिषेक शर्मा क्रिकेट से ज्यादा नाइट पार्टीज और डेटिंग में बिजी रहते थे. तब युवराज ने अभिषेक की आदत पर नकेल कसी और सारी बुरी आदतों पर लगाम लगाई.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Apr 22, 2025 14:52 IST
Share :
Abhishek Sharma

IPL 2025: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा फिलहाल आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे हैं. भारतीय टीम में शामिल होने से पहले अभिषेक ने आईपीएल में और उससे पहले घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब अभिषेक शर्मा क्रिकेट से ज्यादा नाइट पार्टीज और डेटिंग में बिजी रहते थे? ये हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद युवराज सिंह के पापा योगराज सिंह ने बताया है.

योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि अभिषेक शर्मा एक पार्टीबॉय की इमेज लेकर चल रहे थे, लेकिन उन्हें सही रास्ते पर लाने वाला कोई था तो वो युवराज सिंह थे. योगराज ने बताया कि अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा खुद एक अच्छे कोच थे, लेकिन अभिषेक उनके कंट्रोल से बाहर हो चुके थे. तब युवराज सिंह ने उन्हें “अपनी कस्टडी” में लिया.

---Advertisement---

योगराज के मुताबिक, “युवराज ने उसके पार्टी करने की आदत पर ब्रेक लगाया. कभी डांटा, कभी समझाया, लेकिन छोड़ा नहीं. हर रात 9 बजे युवराज उसे फोन करके कहते थे, सो जाओ. धीरे-धीरे युवी का खौफ उस पर ऐसा बैठा कि उसने सारी गलत आदतें छोड़ दीं और मेहनत पर फोकस किया.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें…

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में जीत को तरसीं ये 3 चैंपियन टीमें, प्लेऑफ से पहले ही तोड़ चुकी हैं दम!

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.