IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने बड़े ही शानदार तरीके से जीत हासिल कर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. वानखेड़े में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो रहे. उन्होंने 54 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया और वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. मैच के बाद उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन को लेकर कई बातें कही हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा….
अभिषेक के तूफान में उड़े अंग्रेज
अभिषेक शर्मा ने इस पूरी सीरीज में ही बहुत शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने 279 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 55.80 का रहा. उनकी पारी में सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट रहता है और इस सीरीज में भी वो 219.69 का रहा है. इस सीरीज में अभिषेक ने 24 चौके जड़े तो वहीं 22 छक्के भी उड़ाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का कोई जवाब ही नहीं था.
कोच और कप्तान की तारीफ
अभिषेक शर्मा ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्याकुमार यादव की तारीफ की है और उनके इस प्रदर्शन का श्रेय उन्हें दिया है. उन्होंने मैच के बाद कहा, “पहले दिन से ही जिस तरीके से कोच और कप्तान ने मेरे साथ व्यवहार किया वो बहुत ही शानदार था. वो मुझसे हमेशा इंटेट ही चाहते थे औऱ उन्होंने इस चीज में हमेशा मेरा साथ दिया.”
युवराज को लेकर क्या बोले?
अभिषेक शर्मा पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के संरक्षण में ट्रेनिंग करते हैं और उनसे ही क्रिकेट के कई गुण सीख रहे हैं. युवराज सिंह के लिए उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, शायद आज वो मेरी पारी के बाद खुश होंगे. वो हमेशा चाहते हैं कि मैं पारी के 15वें से 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और आज मैंने ऐसा करने की ही कोशिश की है.”
Abhishek Sharma said, "Yuvi Paaji will be the happiest. He always wanted me to bat till the 16th over". pic.twitter.com/twzi9ZY7ix
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
आगे अभिषेक अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहते हैं, “जब आप 140 और 150 की रफ्तार वाले गेंदबाजों का सामना करते हो तो आपको शॉट खेलने के लिए थोड़ पहेल तैयार होना होता है. जब आप किसी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज को कवर्स के ऊपर से शॉट खेलते हो तो हमेशा ही शानदार होता है. इसी के साथ आदिल राशीद के खिलाफ शॉट भी मुझे काफी पंसद आए.”
ये भी पढ़िए-IND vs ENG: इंग्लिश कप्तान जोस बलटर ने बताया मुंबई में कैसे हार गई उनकी टीम