वर्ल्ड क्रिकेट में फिर बजा अभिषेक शर्मा का डंका, ICC ने दिया बड़ा सम्मान
Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले अभिषेक शर्मा को ICC ने सितंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. अभिषेक ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. वहीं, वुमेंस कैटेगरी में स्मृति मंधाना ने सितंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है.

Abhishek Sharma wins ICC Player of the Month Award: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तहलका मचा दिया है. टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक ने गेंदबाजों की ऐसी धुनाई कर कि, इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. इस बीच वर्ल्ड क्रिकेट में अभिषेक का डंका फिर से बजा है. ICC ने अभिषेक को सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा है. उन्होंने भारत के ही कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता है. वहीं, वुमेंस कैटेगरी में भारतीय महिला स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सितंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है.
अभिषेक शर्मा को मिला ICC का बड़ा अवॉर्ड
एशिया कप 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले अभिषेक शर्मा को ICC ने सितंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. अभिषेक ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 7 मैचों में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. अभिषेक इस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया है. मलान के नाम 919 रेटिंग अंक थे, लेकिन अभिषेक 931 तक पहुंच चुके हैं.
वहीं, प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा, “यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है. मैं खुश हूं कि यह सम्मान उन मैचों के लिए मिला है, जिनमें मैं टीम को जीत दिला सका. मैं उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करता हूं, जो मुश्किल हालात होने पर भी जीत दिला सकती है. मैं टीम मैनेजमेंट को उनके मार्गदर्शन के लिए और अपने सभी साथियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.”
स्मृति मंधाना ने भी जीता अवॉर्ड
वुमेंस कैटेगरी में स्मृति मंधाना ने सितंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. मंधाना ने पाकिस्तान की सिदरा अमीन और दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में धमाल मचाया था, जहां उन्होंने तीन पारियों में 77 की औसत से 308 रन बनाए थे. तीसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों पर धमाकेदार शतक ठोकते हुए भारत के लिए वनडे में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
अवॉर्ड जीतने पर स्मृति ने कहा, ‘यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणादायक है. टीम का भरोसा और समर्थन ही मेरी ताकत है. मेरा लक्ष्य हमेशा एक ही रहा है, भारत के लिए मैच जीतना और टीम को आगे बढ़ाना.”