---Advertisement---

 
क्रिकेट

Abu Dhabi T10 में होगी चौकों-छक्कों की बरसात! हरभजन, डु प्लेसिस और रसेल समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा

Abu Dhabi T10 League: अबू धाबी टी10 लीग का नौवां संस्करण 18 से 30 नवंबर तक अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें हरभजन सिंह, आंद्रे रसेल और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

Abu Dhabi T10, Harbhajan Singh
Abu Dhabi T10, Harbhajan Singh

Abu Dhabi T10 League 2025: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. 18 नवंबर से अबू धाबी टी10 लीग 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस लीग में हरभजन सिंह, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, फाफ डु प्लेसिस और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. यानी टूर्नामेंट में खूब चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलने वाली है.

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस बार अबू धाबी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें 5 नई टीम अजमान टाइटंस, विस्टा राइडर्स, रॉयल चैंप्स, एस्पिन स्टैलियंस और क्वेटा क्वालरी शामिल हैं. इनके अलावा, पिछले साल की टीमें दिल्ली बुल्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स भी शामिल हैं. एस्पिन स्टैलियंस ने आगामी सीजन के लिए भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, अजमान टाइटन्स ने भारत के विश्व कप विजेता लेग स्पिनर पीयूष चावला को टीम में रखा है.

---Advertisement---

यहां देखें सभी 8 टीमों के स्क्वॉड

अजमान टाइटंस: मोईन अली, रिले रोसौव, पीयूष चावला, विल स्मीड, जेसन बेहैंड्रॉफ, एलेक्स हेल्स, डैन लॉरेंस, आसिफ अली, क्रिस ग्रीन, आकिफ जावेद, जमान खान, एन्यूरिन डोनाल्ड, अलीशान शराफू, हैदर अली, वसीम अकरम, ल्यूक बेनकेंस्टीन, टॉम एस्पिनवाल, जो क्लार्क, आसिफ खान.

---Advertisement---

एस्पिन स्टैलियन्स: सैम बिलिंग्स, टाइमल मिल्स, हरभजन सिंह, आंद्रे फ्लेचर, अविष्का फर्नांडो, शेरफेन रदरफोर्ड, बिनुरा फर्नांडो, सैफ हसन, रयान बर्ल, अखिलेश बोडुगम, अली खान, बेन कटिंग, जोहैर इकबाल, एस्सम मुती उर रब, हफीज उर रहमान, एशमीड नेड, मैथ्यू हर्स्ट, मोनांक पटेल, हर्षित सेठ.

डेक्कन ग्लेडियेटर्स: निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, टॉम कोहलर-कैडमोर, रिचर्ड ग्लीसन, उस्मान तारिक, डेविड विसे, लाहिरू कुमारा, जॉर्डन थॉम्पसन, दिलप्रीत सिंह बाजवा, जेक बॉल, इबरार अहमद, मुहम्मद जवादुल्लाह, अजय कुमार, अली रजा, वफीउल्लाह तारखिल, लॉरी इवांस, मार्क चैपमैन.

दिल्ली बुल्स: रोवमैन पॉवेल, फिल साल्ट, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, सुनील नरेन, ब्लेसिंग मुजरुबानी, सलमान इरशाद, जेम्स विंस, टॉम मूरेस, कैस अहमद, मीर हमजा, जेम्स कोल्स, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, फरहान खान, ब्रायन बेनेट, अरब गुल, रोमारियो शेफर्ड, फजलहक फारूकी.

नॉर्दर्न वॉरियर्स: शिम्रोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, थिसारा परेरा, जॉनसन चार्ल्स, कॉलिन मुनरो, अजमतुल्लाह उमरजई, तबरजी शम्सी, ओडियन स्मिथ, शाहनवाज दहानी, दिनेश चंडीमल, हजरतुल्लाह जजई, असिथा फर्नांडो, सागर कल्याण, याकिन किरण राय, शाहिद इकबाल भुट्टा, बिलाल सामी, फरीदून दाऊदजई, प्रभात जयसूर्या, कदीम अल्लेने.

क्वेटा क्वालरी: लियाम लिविंगस्टोन, जेसन होल्डर, मोहम्मद आमिर, सिकंदर रजा, एंड्रीज गौस, एविन लुईस, इमरान ताहिर, फैबियन एलन, अब्बास अफरीदी, इरफान खान नियाजी, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, ख्वाजा नफे, मुहम्मद वसीम, अब्दुल गफ्फा, खुजैमा बिन तनवीर, अराफात मिन्हास, उमर लोहाया, गुडाकेश मोती, अली नासिर.

रॉयल चैंप्स: जेसन रॉय, एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल हसन, क्रिस जॉर्डन, डेनियल सैम्स, मोहम्मद शहजाद, निरोशन डिकवेला, ऋषि धवन, लियाम डॉसन, ब्रैंडन मैकमुलेन, इसुरु उदाना, क्वेंटिन सैम्पसन, राहुल चोपड़ा, हैदर रज्जाक, जाहिद अली, केल्विन पिटमैन, विशेन हालंबेज, जियाउर रहमान शरीफी, आरोन जोन्स.

विस्टा राइडर्स: फार डु प्लेसिस, मैथ्यू वेड, एस श्रीसंत, ड्वेन प्रीटोरियस, भानुका राजपक्षे, एंड्रयू टाई, उन्मुक्त चंद, बेन मैकडरमॉट, दिलशान मधुशंका, नाहिद राणा, एंजेलो परेरा, सीन डिक्सन, हर्षित कौशिक, अंश टंडन, सीपी रिजवान, इज़हारुल्लाहक नवीद, एकीम अगस्टे, मुरली विजय, शराफुद्दीन अशरफ.

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: भारतीय मूल के अकेले खिलाड़ी के आगे बेबस पाकिस्तान! बल्ले और गेंद दोनों से पिला रहा पानी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.