ACC की मीटिंग में ट्रॉफी को लेकर मचा बवाल, मोहसिन नक़वी ने Asia Cup 2025 ट्रॉफी लौटाने को लेकर रख दी ये शर्त
Asia Cup 2025: टीम इंडिया को खिताब जीतने के बाद अभी तक ट्रॉफी नहीं मिल पाई है. पीसीबी और एसीसी चीफ ट्रॉफी पर कब्जा कर के बैठे हैं. एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई के अधिकारियों ने उनको पूरी तरह बैकफुट पर कर दिया और इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी लौटाने के लिए नई शर्त रख दी है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंद खिताब तो जीत लिया लेकिन ट्रॉफी अभी तक भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिल पाई है. दुबई में टूर्नामेंट खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी भारत वापस लौट चुके हैं और अभी तक ट्रॉफी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसीसी और पीसीबी के चीफ मोहसिन नक़वी ट्रॉफी पर कब्जा कर के बैठे हैं. ट्रॉफी विवाद को लेकर एसीसी की मीटिंग हुई जिसमें बीसीसीआई के अधिकारियों ने उनकी जमकर लताड़ लगाई है. मीटिंग में जमकर बवाल होने के बाद मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी वापस करने के लिए एक शर्त रख दी है. क्या है ये शर्त आइए आपको बताते हैं.
🚨 NO INTENTIONS FROM MOHSIN NAQVI TO RESOLVE THE MATTER. 🚨
– An official said, “Naqvi had all the time to talk about everything under the sun, but didn’t acknowledge India winning. It was very strange to see how he conducted himself in the ACC meeting”. (TOI).---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 30, 2025
मीटिंग में फिर से हुई नकवी की फजीहत
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार बीसीसीआई की तरफ से एसीसी की मीटिंग का हिस्सा बने. दोनों ने ही नकवी को इस मुद्दे पर जमकर फटकार लगाई और उनकी इस शर्मनाक हरकत को हर किसी के सामने रखा. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इसके बाद नकवी मीटिंग में बैकफुट पर जाते हुए दिखाई दिए और मीटिंग में शामिल बाकी सदस्यों ने भारत का साथ दिया. साथ ही इन दोनों ने भारत की तरफ से ट्रॉफी वाले मुद्दे को मीटिंग में जोर शोर से उठाया.
नकवी ने रखी ट्रॉफी लौटाने की शर्त
इतना सब होने के बाद भी मोहसिन नक़वी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मीटिंग में जब उनसे टीम इंडिया को ट्रॉफी और मेडल लौटाने की बात कही गई तो उन्होंने इसके लिए एक शर्त रख दी. उन्होंने कहा, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई में स्थित एसीसी के ऑफिस में आकर उनसे ये ट्रॉफी और मेडल ले जा सकते हैं. इसके दूसरी तरफ बीसीसीआई की तरफ से उनको ये साफ कर दिया गया है कि भारतीय कप्तान नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे.
आईसीसी का रुख कर सकती है बीसीसीआई
मोहसिन नक़वी अगर अपनी इस हरकत को जारी रखते हैं तो बीसीसीआई अपने अगले कदम के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार बोर्ड की तरफ से इसके बाद अब आईसीसी में इस मामले की शिकायत की जाएगी. फिलहाल भारतीय फैंस को टीम इंडिया के पास इस ट्रॉफी को देखने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा लेकिन अभी तक इस मामले में ये तो साफ हो गया है कि बीसीसीआई नकवी को किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है.