---Advertisement---

 
क्रिकेट

ACC ने जारी किया Asia Cup 2025 का पूरा शेड्यूल, 14 सितंबर को इस मैदान पर होगी भारत-पाक की भिड़ंत

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जारी कर दिया है. 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान का मौच होगा. पढ़ें पूरी खबर..

India vs Pak

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार (2 अगस्त) को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल और मैच वेन्यू का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

क्रिकेट फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में कम से कम तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं. पहले ग्रुप स्टेज में, फिर सुपर 4 में और अगर यहां पर दोनों टीमें क्वालिफाई करती हैं, तो फाइनल में भी भिड़ंत हो सकती है. हालांकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अब तक फाइनल में कभी आमने-सामने नहीं हुए हैं.

---Advertisement---

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 19 मैच

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान है. जबकि, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं. प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप एक दूसरे से एक-एक मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद टॉप की दो टीमें सुपर चार में पहुंचेगी. जहां एक बार फिर से सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. इसमें टॉप पर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी. टूर्नामेंट के सभी मैच अबु धाबी और दुबई में खेली जाएगी.

---Advertisement---

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्टेज शेड्यूल

दिनांकमुकाबलावेन्यू
9 सितंबरअफगानिस्तान बनाम हांगकांगअबू धाबी
10 सितंबरभारत बनाम यूएईदुबई
11 सितंबरबांग्लादेश बनाम हांगकांगअबू धाबी
12 सितंबरपाकिस्तान बनाम ओमानदुबई
13 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाअबू धाबी
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानदुबई
15 सितंबरश्रीलंका बनाम हांगकांगअबू धाबी
15 सितंबरयूएई बनाम ओमानदुबई
16 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानअबू धाबी
17 सितंबरपाकिस्तान बनाम यूएईदुबई
18 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानअबू धाबी
19 सितंबरभारत बनाम ओमानअबू धाबी

सुपर फोर शेड्यूल

दिनांकमुकाबलावेन्यू
20 सितंबरB1 बनाम B2दुबई
21 सितंबरA1 बनाम A2दुबई
23 सितंबरA2 बनाम B1अबू धाबी
24 सितंबरA1 बनाम B2दुबई
25 सितंबरA2 बनाम B2दुबई
26 सितंबरA1 बनाम B1दुबई
दिनांकमुकाबलावेन्यू
28 सितंबरफाइनलदुबई

WCL मुकाबला हो चुका है रद्द

भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस टीम के बीच मुकाबला होना था, लेकिन फैंस के भारी विरोध और भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच इसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में भिड़ंत होनी थी, लेकिन फिर से ये मैच रद्द कर दिया गया.

दोनों देशों के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए देश भर में फैंस दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच का विरोध कर रहे हैं. देश में एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर राजनीति भी हो रही है. संसद के मॉनसून सत्र में भी इसको लेकर सवाल उठाए जा चुके हैं. अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ये मुकाबला होता है या रद्द होता है.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: ब्रेडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड्स तोड़ने से चूके शुभमन गिल, फिर भी रच डाला इतिहास

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.