IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट का रोमांच दोगुना रहेगा और सभी टीमें इसको लेकर तैयारियों में भी जुट चुकी हैं. मुंबई इंडियंस की टीम में एक नए मेंबर की एंट्री भी हो चुकी है. सामने आए ऐड के मुताबिक टीम में ये नया मेंबर स्पिरिट कोच की भूमिका में नजर आएगा. जी हां, मुंबई ने बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ को ये जिम्मेदारी सौंपी है. फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी किए ऐड में उनकी शानदार एंट्री हुई है और टीम के बाकी खिलाड़ियों के रुतबे को बताते हुए दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐड
मुंबई के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया है. इस ऐड में जैकी श्रॉफ को स्पिरिट कोच की भूमिका में दिखाया गया है. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया, ‘जग्गू दादा स्पिरिट कोच यहां हैं.’ ये ऐड बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. इसमें जैकी श्रॉफ हार्दिक पांड्या को भाई बता रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को दादा कह रहे हैं. बुमराह को बॉस बोल रहे हैं. तिलक वर्मा को बंटाई और रोहित को भिड़ू बताया है.
Saans le lamba & shaanti coz 𝙅𝘼𝙂𝙂𝙐 𝘿𝘼𝘿𝘼 – aapla Spirit Coach is here! 🧘♂️😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/md5fnlJKX9
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 13, 2025
5 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की तरफ से 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था. जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़, सूर्याकुमार यादव और हार्दिक ने 16.35 करोड़, रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ और तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हार्दिक की कप्तानी में इस बार मुंबई की टीम खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा (50 लाख रुपये), रयान रिकेल्टन (1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह ग़ज़नफ़र (4.80 करोड़ रुपये), विल जैक्स (5.25 करोड़ रुपये), अश्विनी कुमार (30 लाख रुपये), मिचेल सेंटनर (2 करोड़ रुपये), रीस टॉपले (75 लाख रुपये), कृष्णन श्रीजीत (30 लाख रुपये), राज अंगद बावा (30 लाख रुपये), सत्यनारायण राजू (30 लाख रुपये), बेवॉन जैकब्स (30 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख रुपये), लिज़ाद विलियम्स (रु. 75 लाख), विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये)
ये भी पढ़िए- IPL 2025: वेंकटेश अय्यर को छोड़ KKR ने क्यों चुना अजिंक्य रहाणे को कप्तान, टीम के सीईओ ने बताया फैंस को सच