---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs AUS: T20I में एडम जैम्पा ने लगाया खास ‘शतक’, ऐसा करने वाले बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा ने T20 इंटरनेशनल में 100 मैच पूरे कर लिए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के 5वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की है. वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

Adam Zampa
Adam Zampa

WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक सीरीज के चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और विंडीज टीम की खटीया खड़ी कर रखी है. वहीं, 29 जुलाई को खेले गए पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने एक खास शतक जड़ दिया है.

जैम्पा वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. जैम्पा ने ऐसा कारनामा किया है, जो उनसे पहले आज तक सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ही कर पाए थे.

---Advertisement---

100 T20I मैच खेलने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई

एडम जैम्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी20 मैच में अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे थे. इसी के साथ उन्होंने एक खास क्लब में एंट्री कर ली है. जैम्मा अब उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं. इसी के साथ जैम्पा 100 टी20I मैच खेलने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने 121, वॉर्नर ने 110 और फिंच ने 103 टी20I मैच खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे ज्यादा मैच

  • 121 मैच – ग्लेन मैक्सवेल
  • 110 मैच – डेविड वॉर्नर
  • 103 मैच – आरोन फिंच
  • 100 मैच – एडम जैम्पा

जैम्पा का टी20I करियर

जैम्पा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले 100 मैचों कुल 125 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.26 और इकॉनमी रेट 7.31 का रहा है. उन्होंने अपने करियर में एक बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है, जहां उन्होंने 19 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके थे. बता दें कि, जैम्पा वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए. सीरीज में उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/29 का रहा है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: दिग्गज क्रिकेटर ने 5वें टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर चौंकाया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.