---Advertisement---

AFG Vs AUS मैच में बारिश का साया! किस टीम की होगी सेमीफाइनल में एंट्री?

AFG Vs AUS: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मैच सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम होने वाला है लेकिन मैच में बारिश का साया नजर आ रहा है. क्या बारिश खड़ी करेगी अफगानिस्तान के लिए दिक्कत.

Edited By : Nikhil Shukla | Updated: Feb 28, 2025 12:15 IST
Share :
AFG Vs AUS

AFG Vs AUS: इंग्लैंड को रौंदने के बाद अब अफगानिस्तान की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. इस मैच में अगर अफगानिस्तान की टीम जीत हासिल कर लेती है तो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. ये मैच 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. 28 फरवरी के दिन लाहौर के मौसम की बात करें तो बारिश का साया नजर आ रहा है. अगर ये मैच भी बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो क्या समीकरण बनेंगे, आइए जानते हैं.

कौन सी टीम बनाएगी सेमीफाइनल में जगह?

ग्रुप बी में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच अगर बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी. अफगानिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच अहम हो जाएगा. इस मैच में अगर साउथ अफ्रीका हार जाती है तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी लेकिन सारा पेंच रन रेट को लेकर फंसेगा. पूरे समीकरण को समझने के लिए देखिए वीडियो

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: शुभमन गिल हुए फिट, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में होंगे बड़े बदलाव!

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla

Updated By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.