AFG Vs AUS: इंग्लैंड को रौंदने के बाद अब अफगानिस्तान की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. इस मैच में अगर अफगानिस्तान की टीम जीत हासिल कर लेती है तो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. ये मैच 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. 28 फरवरी के दिन लाहौर के मौसम की बात करें तो बारिश का साया नजर आ रहा है. अगर ये मैच भी बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो क्या समीकरण बनेंगे, आइए जानते हैं.
कौन सी टीम बनाएगी सेमीफाइनल में जगह?
ग्रुप बी में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच अगर बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी. अफगानिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच अहम हो जाएगा. इस मैच में अगर साउथ अफ्रीका हार जाती है तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी लेकिन सारा पेंच रन रेट को लेकर फंसेगा. पूरे समीकरण को समझने के लिए देखिए वीडियो
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: शुभमन गिल हुए फिट, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में होंगे बड़े बदलाव!
Updated By