AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 200 रनों के रिकॉर्ड अंतर से रौंदा, स्थापित किया ये कीर्तिमान
AFG vs BAN: अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. 200 रनों से मिली इस जीत के बाद टीम ने 3-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा किया. अफगानिस्तान के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत रही.

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में 200 रनों से धूल चटा दी. 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैचों में अफगानी शेरों का पलड़ा भारी नजर आया, जिसके दम पर टीम ने तीनों मैचों में जीत हासिल करते हुए 3-0 से सीरीज पर भी कब्जा किया. इस सीरीज का आखिरी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने रिकॉर्ड जीत हासिल की. वनडे इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के लिए ये लगातार 5वीं सीरीज जीत है. तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐖𝐇𝐈𝐓𝐄𝐖𝐀𝐒𝐇𝐄𝐃 𝐁𝐀𝐍𝐆𝐋𝐀𝐃𝐄𝐒𝐇 𝐈𝐍 𝐎𝐃𝐈 𝐒𝐄𝐑𝐈𝐄𝐒! 🙌🙌
AfghanAtalan have put on a terrific all-round performance to beat Bangladesh by 200 runs and complete a 3-0 whitewash in the Etisalat Cup ODI series. 👏#AfghanAtalan |… pic.twitter.com/hGGC2jshal---Advertisement---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 14, 2025
अफगानिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी जीत
अफगानिस्तान की टीम बीते कुछ सालों में क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. वनडे इतिहास में ये टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. इसी के साथ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ये किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी जीत है. इस मैदान पर इतने बड़े अंतर से आजतक कोई भी टीम मुकाबला नहीं जीत पाई थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, टीम ने साल 2024 में आयरलैंड को 174 रनों से हराया था.
समी और जादरान बने जीत के हीरो
अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की. गुरबाज ने 44 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए तो वहीं जादरान ने अपनी पारी जारी रखी. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद अंत में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ 37 गेंदों में 62 रन ठोककर टीम के स्कोर को 293 तक पहुंचा दिया.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की हालत शुरुआत से ही खराब नजर आई. 37 रनों पर टीम का पहला विकेट गिरा और इसके बाद मानों विकटों की झड़ी लग गई. बिलाल समी की गेंदों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने 7.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनके अलावा राशिद खान ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की पूरी टीम 27.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और सीरीज का तीसरा मैच भी गंवा दिया.