AFG vs BAN: लिटन दास T20I में रचेंगे इतिहास, शाकिब अल हसन का महारिकॉर्ड तोड़ बन जाएंगे नंबर-1 बल्लेबाज
AFG vs BAN: एशिया कप 2025 में मंगलवार को बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास के पास इतिहास रचने का मौका है. वह शाकिब अल हसन को पछाड़कर बांग्लादेश के नंबर-1 टी20I बल्लेबाज बन सकते हैं.

AFG vs BAN, Litton Das Record: एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान और स्टार बल्लेबाज लिटन दास इतिहास रच सकते हैं. वह शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए टी20I में बांग्लादेश के नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं. वे इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने से बस कुछ ही कदम दूर हैं.
लिटन दास रचेंगे इतिहास
30 साल के लिटन दास बांग्लादेश के लिए अब तक 112 टी20 मैच खेले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24.03 की औसत और 126.70 के स्ट्राइक रेट से 2,524 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं. अब अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में होने वाले मुकाबले में सिर्फ 28 रन बनाते ही लिटन दास बांग्लादेश के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
फिलहाल ये रिकॉर्ड दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम है. शाकिब ने अपने करियर में 129 मैचों की 127 पारियों में कुल 2551 रन बनाए हैं. हालांकि, अब लिटन दान 28 रन बनाकर उनसे आगे निकल जाएंगे.
Smooth & Steady from the Bangladesh captain 🏏
Watch #DPWorldAsiaCup2025 from Sept 9-28, only on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySoprtsNetwork [Litton Das, Asia Cup] pic.twitter.com/cYC2Un0Sip---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 11, 2025
बांग्लादेश के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
शाकिब अल हसन – 129 मैचों में 2,551 रन
लिटन दास – 112 मैचों में 2,524 रन
महमूदुल्लाह – 141 मैचों में 2,444 रन
तमीम इकबाल – 74 मैचों में 1,701 रन
मुशफिकुर रहीम – 102 मैचों में 1500 रन
बांग्लादेश के लिए करो या मरो का मुकाबला
अफगानिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला मैच है. एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पहले मुकाबले में उसे हांगकांग के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली थी, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अगर टीम अफगानिस्तान से भी हार जाती है तो उसका एशिया कप 2025 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. ऐसे में बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.