AFG vs BAN: ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर, पाकिस्तान खिलाड़ी को पीछे छोड़ मोहम्मद नबी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने आखिरी वनडे मुकाबले में बल्ले से धमाल मचा दिया. इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

AFG vs BAN: अफगानिस्तान की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश की धज्जियां उड़ा दी हैं. टीम ने तीनों ही मैचों में जीत हासिल करते हुए बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 200 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ और टीम ने इस मैदान की सबसे बड़ी जीत हासिल की. मैच में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने आतिशी पारी खेली और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है.
मोहम्मद नबी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
40 साल के हो चुके मोहम्मद नबी ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में 37 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इसी के साथ वो फुल मेम्बर टीमों में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले वनडे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
⚡𝐌𝐨𝐡𝐚𝐦𝐦𝐚𝐝 𝐍𝐚𝐛𝐢 vs Bangladesh:
First 23 balls: 𝟏𝟕 𝐫𝐮𝐧𝐬
Next 14 balls: 𝟔, 𝟏, 𝟎, 𝟏, 𝟔, 𝟔, 𝟔, 𝟏, 𝟎, 𝟒, 𝟎, 𝟔, 𝟒, 𝟒🤯pic.twitter.com/JfizcHCCWf---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) October 15, 2025
मिस्बाह उल हक ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 साल 283 दिन की उम्र में वनडे अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था तो वहीं नबी ने ये काम 40 साल 286 दिनों की उम्र में किया है. ये मैच अफगानिस्तान के साथ-साथ नबी के लिए भी यादगार बन गया.
बांग्लादेश के उड़ा दिए परखच्चे
इस मैच में अफगानिस्तानी गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. मैच में टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली तो वहीं गुबाज ने भी 42 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में बिलाल समी ने पंजा खोला और राशिद खान ने 3 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की टीम किसी भी वक्त मैच में नजर ही नहीं आई और उनके बल्लेबाज महज 93 रन ही बना पाए.