---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup 2026 के लिए अफगानिस्तान ने किया स्क्वाड का ऐलान, स्टार स्पिनर को मिली टीम की कप्तानी

T20 World Cup 2026: भारत और इंग्लैंड के बाद अब अफगानिस्तान की तरफ से भी टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट के लिए इस बार 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है. विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी टीम इसी स्क्वाड के साथ खेलने उतरेगी. यहां देखें पूरा स्क्वाड

Afghanistan squad for T20 World Cup 2026
Afghanistan squad for T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही सभी 20 टीमों के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को चुना गया है जिसकी कमान स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान के हाथों में होगी. इसी के साथ टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी भी हो रही है जो कि एक साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में लौटा है. अफगानिस्तान की टीम विश्व क्रिकेट में किसी भी टीम को हराने का दम रखती है. बीते कुछ सालों में टीम ने अपनी काबिलियत को दिखाया भी है. 

चोट के बाद वापसी कर रहा स्टार तेज गेंदबाज

अफगानिस्तान की टीम में एक खिलाड़ी लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी करने जा रहा है. तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में खेला था. इसके बाद कंधे में लगी चोट के चलते वो अफगानिस्तान की टीम से बाहर थे. टी20 विश्व कप के साथ-साथ अफगानिस्तान की टीम इसी स्क्वाड के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने भी उतरेगी. 19 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान के हाथों में होगी और सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे.

किस ग्रुप में है अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान की टीम को टी20 विश्व कप 2026 में ग्रुप डी में जगह दी गई है. टीम के लिए अगले राउंड में अपनी जगह बना पाना आसान काम नहीं होगा. अफगानिस्तान के साथ ग्रुप में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड अरब अमीरात और कनाडा की टीम होंगी. अफगानी खिलाड़ी टूर्नामेंट में 8 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आगाज करेंगे.

---Advertisement---

अफगानिस्तान का पूरा स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई

ये भी पढ़िए- सरफराज खान ने महज विजय हजारे में फिर बरपाया कहर, महज 56 गेंदों में शतक ठोक तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.