---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs AFG: वो ‘बाजीगर’ जिसने परदे के पीछे से किया इंग्लैंड का ‘खेला’, अफगानिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में हराकर इतिहास रच दिया है. आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी है. इस जीत में पर्दे के पीछे से इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं.

ENG vs AFG
ENG vs AFG

ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में अफगानी खिलाड़ियों ने बाजी मार ली. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. सबकी नजर में अफगानिस्तान की इस जीत में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई हीरो रहे लेकिन असली खेल पर्दे के पीछे से हुआ है. इंग्लैंड  के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट की शानदार रणनीति के चलते ही टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में दोबारा इंग्लैंड को हराने का कारनामा किया है. जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि जोनाथन ट्रॉट साल 2022 से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं.

ट्रॉट की कोचिंग में चमकी अफगानिस्तान 

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में अफगानिस्तान की टीम निखर कर सामने आई है. उनको कोच बनने के बाद टीम ने साल 2023 विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था. उसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई किया और साल 2024 में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची. जोनाथन ट्रॉट के साथ टीम का लक्ष्य और दृष्टिकोण साफ नजर आता है.

---Advertisement---

ट्रॉट की रणनीति से परास्त इंग्लैंड

अफगानिस्तान ने आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार हराया है. इस जीत में जोनाथन ट्रॉट के प्लान को अफगानी खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर अमलीजामा पहनाया. साल 2023 में भी ट्रॉट की रणनीति सफल साबित हुई थी और चैंपियंस ट्रॉफी में भी वही देखने को मिला. इस जीत के बाद जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि “इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद अन्य टीमें काफी सतर्क हो जाएंगी. अब कोई टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. हमने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी टीमों को हराया है.’

---Advertisement---

जोनाथन ट्रॉट का इंटरनेशनल करियर

जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था और वो 6 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. टेस्ट की 93 पारियों में उन्होंने 3835 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 44.08 का रहा है. वनडे मैच की 65 पारियों में उन्होंने 51.25 की औसत के साथ 2819 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 13 शतक हैं.

ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, जादरान समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.