ENG vs AFG: वो ‘बाजीगर’ जिसने परदे के पीछे से किया इंग्लैंड का ‘खेला’, अफगानिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत
ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में हराकर इतिहास रच दिया है. आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी है. इस जीत में पर्दे के पीछे से इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं.

ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में अफगानी खिलाड़ियों ने बाजी मार ली. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. सबकी नजर में अफगानिस्तान की इस जीत में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई हीरो रहे लेकिन असली खेल पर्दे के पीछे से हुआ है. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट की शानदार रणनीति के चलते ही टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में दोबारा इंग्लैंड को हराने का कारनामा किया है. जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि जोनाथन ट्रॉट साल 2022 से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं.
ट्रॉट की कोचिंग में चमकी अफगानिस्तान
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में अफगानिस्तान की टीम निखर कर सामने आई है. उनको कोच बनने के बाद टीम ने साल 2023 विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था. उसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई किया और साल 2024 में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची. जोनाथन ट्रॉट के साथ टीम का लक्ष्य और दृष्टिकोण साफ नजर आता है.
TROTT – THE GAME CHANGER FOR AFGHANISTAN AS A COACH 🥶 ⚡
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2025
– A Tactical Masterclass…!!!! pic.twitter.com/wqv972kCan
ट्रॉट की रणनीति से परास्त इंग्लैंड
अफगानिस्तान ने आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार हराया है. इस जीत में जोनाथन ट्रॉट के प्लान को अफगानी खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर अमलीजामा पहनाया. साल 2023 में भी ट्रॉट की रणनीति सफल साबित हुई थी और चैंपियंस ट्रॉफी में भी वही देखने को मिला. इस जीत के बाद जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि “इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद अन्य टीमें काफी सतर्क हो जाएंगी. अब कोई टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. हमने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी टीमों को हराया है.’
Mastermind behind Afghanistan success Jonathan Trott 🔥 pic.twitter.com/olfV1mgODc
— Cric Irfan (@Irfan_irru_17) February 27, 2025
जोनाथन ट्रॉट का इंटरनेशनल करियर
जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था और वो 6 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. टेस्ट की 93 पारियों में उन्होंने 3835 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 44.08 का रहा है. वनडे मैच की 65 पारियों में उन्होंने 51.25 की औसत के साथ 2819 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 13 शतक हैं.