Asia Cup 2025 से पहले इस टीम को चाहिए नया फील्डिंग कोच, 9 अगस्त है आवदेन की आखिरी तारीख
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को फील्डिंग कोच चाहिए है. इसके लिए उसने भर्ती निकाली है. आइए जानते हैं कौन-कौन इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है.

Fielding Coach Job: इन दिनों अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का पूरा फोकस 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 पर है. इसके लिए वो तैयारियों में जुटी हुई है. एशिया कप 2025 के बाद उसे अगले साल भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला टी20 विश्व कप 2026 भी खेलना है. इन बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ की कमियों को पूरा करने की कोशिश की है. इसके तहत फील्डिंग कोच की भर्ती निकाली गई है. इस पोस्ट के लिए आवदेन की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2025 रखी गई है.
जो कोई भी इस पद के लिए सलेक्ट होता है उसे अफगानिस्तान के काबुल शहर में जाकर नौकरी करनी होगी. फील्डिंग कोच पर ये जिम्मेदारी रहेगी कि वो खिलाड़ियों को कैच, थ्रो, रनिंग में बेहतर ट्रेंड करे. इसके अलावा उसे ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाकर खिलाड़ियों का अभ्यास कराना होगा. इस पद के लिए सैलरी कंपनी के स्केल के तहत दी जाएगी, जिसका खुलासा नहीं किया गया है.
इस भर्ती के लिए क्या-क्या शर्तें रखी गई हैं
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बॉलिंग कोच का एक ही पद है, जिस पर भर्ती होना है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी, जो 1 साल के लिए रहेगा. इस पोस्ट के लिए सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं.
𝐖𝐎𝐑𝐊 𝐖𝐈𝐓𝐇 𝐔𝐒!!! 🚨#ACB is seeking an individual to fill the following key role within the AfghanAtalan lineup. Visit the links to apply: ⬇️
Fielding Coach – National Team: https://t.co/MVmc2XwS8Z#ACB | #AfghanAtalan pic.twitter.com/pjeV0iUiIM---Advertisement---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 4, 2025
किसे प्राथमिकता मिलेगी?
इस पद के लिए उस कैंडिडेट को प्राथमिकता मिलेगी, जिसके पास किसी नामी टीम के साथ कम से कम 10 साल का फील्डिंग कोचिंग अनुभव होगा. इसके अलावा कम से कम लेवल 2 कोचिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है, जिनके पास लेवल 3 का अनुभव है और मॉडर्न फील्डिंग टेक्निक्स की अच्छी जानकारी है तो प्राथमिकता दी जाएगी.
क्या जिम्मेदारी रहेगी ?
फील्डिंग कोच की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही रहेगी कि उसे खिलाड़ियों की कमजोरी पहचानकर व्यक्तिगत ट्रेनिंग देना होगा. इसके साथ ही बाकी कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर अभ्यास सत्र कराना होगा. विरोधी टीमों की फील्डिंग का विश्लेषण करना और अपनी रणनीति बनानी होगी. खिलाड़ियों को फिट और फुर्तीला बनाए रखने के लिए फिटनेस कोच के साथ मिलकर काम करना होगा. वीडियो एनालिसिस और तकनीकी टूल्स से खिलाड़ियों की फील्डिंग चेक करना आता होगा.
आवेदन कैसे करें?
इस पद के लिए आवेदन 2 तरह से किया जा सकता है. पहला ये कि ACB की बेवसाटइट पर जाकर जरूरी डिटेल फिल करें और अप्लाई कर दें. दूसरा ये कि ईमेल hr.cv@afghancricket.af पर अपना रिज्यूम सेंड करें. सब्जेक्ट में Fielding Coach जरूर मेंशन करें. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब खिलाड़ियों को ये चालाकी पड़ेगी भारी, बचना होगा मुश्किल