---Advertisement---

क्रिकेट

अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

ICC One Day Player of the Year: आईसीसी की तरफ से वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए कई खिलाड़ी रेस में थे, लेकिन इस बार अफगानिस्तानी क्रिकेटर ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर ये खिताब अपने नाम कर लिया है. ये कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं.

ICC Player of the year
ICC Player of the year

ICC One Day Player of the Year: आईसीसी की तरफ से हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर को प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नावाजा जाता है. बीते कुछ सालों में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसका सीधा असर विश्व क्रिकेट में देखने को मिल रहा है. आईसीसी की तरफ से इस बार वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए अजमतुल्लाह उमरजई को चुना गया है. इसी के साथ अफगानिस्तान के लिए ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्हें आईसीसी की तरफ से ये खिताब जीता हो. साल 2024 में वनडे में अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके दम पर ही वो ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. आइए आपको बताते हैं कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा है.

अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने उमरजई

साल 2024 में वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान के क्रिकेटर अजमतुल्लाह उमरजई को प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नावाजा गया है. उमरजई अफगानिस्तान के लिए ये आईसीसी की तरफ से ये खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं. टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और इसमें अजमतुल्लाह उमरजई ने खास भूमिका निभाई थी. 24 साल के उमरजई बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कमाल करने का दम रखते हैं.

---Advertisement---

2024 में उमरजई का प्रदर्शन

अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने साल 2024 में बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया है. साल 2024 में उन्होंने 14 वनडे मुकाबले खेले थे जिसकी 12 पारियों में 52.12 की बेहतरीन औसत के साथ 417 रन ठोंके थे. इन पारियों के दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो 13 पारियों में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.90 की रही है. 

---Advertisement---

आईपीएल में कर सकते हैं कमाल

आईपीएल 2025 के लिए अजमतुल्लाह उमरजई को पंजाब किंग्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब की टीम उनको बेंच पर बिठाने की गलती नहीं कर सकती है. पंजाब किंग्स की टीम ने इस बार एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है तो ऐसे में उमरजई पंजाब को बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी योगदान करते हुए नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़िए- ENG के युवा तूफ़ान ने क्यों वापस लिया IPL से नाम? ख़ास वजह जानकर दुनिया कर रही सलाम  

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Ind vs Eng
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd T20: क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

View All Shorts