---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: 5 साल से नहीं मिला था मौका, इस धाकड़ गेंदबाज ने संन्यास लेकर चौंकाया

Shapoor Zadran Retirement: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने उनके संन्यास की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी.

Shapoor Zadran retires
Shapoor Zadran retires

Shapoor Zadran Retirement: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां तेज हैं. 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है, जिसने अपना स्क्वाड जारी करने के बाद जर्सी भी लॉन्च कर दी है. इस इवेंट से पहले अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी शापूर जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अगस्त 2009 में नीदरलैंड्स के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शापूर जादरान ने पिछले 5 साल से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जादरान की तस्वीर के साथ लिखा ‘अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान, जिन्होंने देश में क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 80 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इतने ही विकेट अपने नाम किए. ACB उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.’

---Advertisement---

‘आज वह दिन है जिसका मैं कभी सामना नहीं करना चाहता था’

37 साल से शापूर ने फेसबुक पेज के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने लिखा ‘आज वह दिन है जिसका मैं कभी सामना नहीं करना चाहता था, लेकिन आखिरकार यह हर खिलाड़ी के लिए आता है. 22 साल की सेवा, त्याग और क्रिकेट के प्रति प्यार के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. यह मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णय रहा है, क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल से कहीं बढ़कर है; यह मेरा जुनून, पहचान और उद्देश्य रहा है. बचपन से ही मैं अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता था और अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे गर्व होता है कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने देश का झंडा फहराने में अपनी भूमिका निभाई.’

---Advertisement---

2009 में किया था डेब्यू

शापूर जादरान ने अगस्त 2009 में नीदरलैंड्स के खिलाफ डेब्यू किया था और आखिरी मैच मार्च 2020 में आयरलैंड के विरुद्ध खेला था. ये वही शापूर हैं, जिन्होंने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में पहली गेंद पर विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था.

शापूर जादरान का क्रिकेट करियर

वनडे- 44 मैच, 43 विकेट
टी20- 36 मैच, 37 विकेट

अफगानिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू

अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी. अफगानिस्तान का पहला मैच 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम अपनी नई कहानी लिखने के लिए तैयार है.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

View All Shorts