Shapoor Zadran Retirement: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां तेज हैं. 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है, जिसने अपना स्क्वाड जारी करने के बाद जर्सी भी लॉन्च कर दी है. इस इवेंट से पहले अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी शापूर जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अगस्त 2009 में नीदरलैंड्स के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शापूर जादरान ने पिछले 5 साल से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जादरान की तस्वीर के साथ लिखा ‘अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान, जिन्होंने देश में क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 80 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और इतने ही विकेट अपने नाम किए. ACB उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.’
Shapoor Zadran Calls Time on his International Career 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 30, 2025
Afghanistan’s big tall left-arm fast bowler Shapoor Zadran, a key figure in the rise of cricket in Afghanistan, announced his retirement from International cricket. He represented Afghanistan in 80 international matches… pic.twitter.com/46W3B4msHH
‘आज वह दिन है जिसका मैं कभी सामना नहीं करना चाहता था’
37 साल से शापूर ने फेसबुक पेज के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने लिखा ‘आज वह दिन है जिसका मैं कभी सामना नहीं करना चाहता था, लेकिन आखिरकार यह हर खिलाड़ी के लिए आता है. 22 साल की सेवा, त्याग और क्रिकेट के प्रति प्यार के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. यह मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णय रहा है, क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल से कहीं बढ़कर है; यह मेरा जुनून, पहचान और उद्देश्य रहा है. बचपन से ही मैं अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता था और अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे गर्व होता है कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने देश का झंडा फहराने में अपनी भूमिका निभाई.’
Shapoor Zadran, one of Afghanistan‘s finest pacers bids farewell to international cricket.
— Afghan Cricket Association – ACA (@ACAUK1) January 30, 2025
Happy retirement legend 🙌🏼#ACA #AfghanCricket pic.twitter.com/Aj3jxktmmv
2009 में किया था डेब्यू
शापूर जादरान ने अगस्त 2009 में नीदरलैंड्स के खिलाफ डेब्यू किया था और आखिरी मैच मार्च 2020 में आयरलैंड के विरुद्ध खेला था. ये वही शापूर हैं, जिन्होंने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में पहली गेंद पर विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था.
शापूर जादरान का क्रिकेट करियर
वनडे- 44 मैच, 43 विकेट
टी20- 36 मैच, 37 विकेट
अफगानिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू
अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी. अफगानिस्तान का पहला मैच 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम अपनी नई कहानी लिखने के लिए तैयार है.