Asia Cup से पहले अफगानिस्तान के हेड कोच ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम की करेंगे कोचिंग
Jonathan Trott: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट को ILT20 में गल्फ जॉयंट्स टीम का कोच बनाया गया है. ट्रॉट ने दो दिन पहले ही SA20 की टीम प्रिटोरिया कैपिट्ल्स की कोचिंग छोड़ी थी.

Jonathan Trott: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. राशिद खान की कप्तानी में अफगान की टीम हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इसी बीच अफगानिस्तान के हेड कोच और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथान ट्रॉट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जोनाथन यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में गल्फ जायंट्स का हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने दो दिन पहले ही SA20 की टीम प्रिटोरिया कैपिट्ल्स की कोचिंग छोड़ी थी.
जोनाथान ट्रॉट बने गल्फ जायंट्स के हेड कोच
ESPN क्रिकइन्फो के मुताबिक, इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की टीम गल्फ जायंट्स ने आगामी सीजन के लिए जोनाथन ट्रॉट को हेड कोच नियुक्त किया है, जो एंडी फ्लावर की जगह लेंगे. अफगानिस्तान के मुख्य हेड कोच होने के अलावा ट्रॉट साउथ अफ्रीका लीग (SA20) में प्रिटोरिया कैपिटल्स के भी कोच थे, जहां अब उनकी जगह सौरव गांगुली ने ले ली है.
वहीं, शेन बॉन्ड को को गल्फ जायंट्स का बॉलिंग कोच बनाया गया है, जो ओटिस गिब्स की जगह लेंगे.
बॉन्ड हाल ही में आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के अलावा SA20 में पार्ल रॉयल्स के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा, गल्फ फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए एंड्रयू पुटिक को बैटिंग कोच, जिम ट्रॉटन को फील्डिंग कोच और निक ली को फिटनेस कोच बनाया है.
We are delighted to announce Jonathan Trott as the new Head Coach of Gulf Giants.🧡
With his wealth of experience & leadership, we look forward to achieving new heights together in the seasons ahead. Welcome to the Giants family, Coach! 🙌#GulfGiants #BringItOn #Adani #ILT20 pic.twitter.com/Yn6ml2TS6a---Advertisement---— Gulf Giants 🦅 (@GulfGiants) August 25, 2025
अफगानिस्तान को दिला चुके हैं सफलता
जोनाथन ट्रॉट बतौर हेड कोच अफगानिस्तान को कई सफलता दिला चुके हैं. ट्रॉट ने अपनी कोचिंग में अफगानिस्तान को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचया था. इसके अलावा, ट्रॉट के मार्गदर्शन में अफगान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था. बता दें कि, बतौर खिलाड़ी ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट और 68 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3,835 और 2,819 रन बनाए हैं.
ILT20 में गल्फ जायंट्स का रिकॉर्ड
गल्फ जायंट्स की टीम में जेम्स विंस, अयान खान, मार्क अडेयर, ब्लेसिंग मुजरबानी और गेरहार्ड इरेस्मस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, फ्रेंचाइजी ने हाल ही में मोईन अली, अजमतुल्लाह ओमरजई और रहमानुल्लाह गुरबाज को साइन किया है. जायंट्स ने साल 2023 में पहले ही सीजन का खिताब जीता था. 2024 के सीजन में यह टीम क्वालिफायर 2 से बाहर हो गई थी, जबकि 2025 सीजन में नीचे से दूसरे स्थान पर रही थी. बता दें कि, 30 सितंबर को ILT20 के चौथे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है.
Gulf giants Team for ILT20 :
— ACB Xtra (@acb_190) August 25, 2025
Head Coach – Jonathan Trott
Batting coach – Andrew Puttick
Wicket-keeper – R Gurbaz
All-rounder – Azmatullah Omarzai
– 2 Players & 2 Coaches from Afghanistan will be part of this team. pic.twitter.com/nAM3AMknHt