---Advertisement---

 
क्रिकेट

Rashid Khan: फिर चला करामाती खान का जादू, 11 लेकर बन गए नंबर-1 गेंदबाज, केशव महाराज की बादशाहत खत्म

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कमाल कर दिया है. राशिद एक बार फिर से दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के केशव महाराज से नंबर-1 ताज छीन लिया है.

Rashid Khan
Rashid Khan

Rashid Khan, ICC Rankings: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान फिर से दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी, जहां उन्होंने तीन मैचों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में मिला और उन्होंने साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को पछाड़ते हुए फिर से नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया. इससे पहले राशिद ने नवंबर 2024 में यह मुकाम हासिल किया था.

राशिद खान फिर से बने नंबर-1 गेंदबाज

ICC ने बुधवार को नई ODI रैंकिंग जारी की, जिसमें कारामाती खान के नाम से मशूहर राशिद खान का कमाल देखने को मिला है. राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में कुल 11 विकेट झटके थे. इसी के दम पर राशिद साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को पछाड़ते हुए एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 ODI गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 710 रेटिंग के साथ नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

इससे पहले राशिद 5वें नंबर पर थे. उनकी इस लंबी छलांग से ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में एक साथ 5 खिलाड़ियों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. ताजा रैंकिंग में राशिद के बाद केशव महाराज (680), महीश तीक्षणा (659), जोफ्रा आर्चर (654) और कुलदीप यादव (650) क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर आ गए हैं.

उमरजई बने नंबर-1 ऑलराउंडर

एक तरफ राशिद खान फिर से दुनिया के नंबर-1 ODI गेंदबाज बन गए हैं, तो वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने ODI ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उमरजई ने भी बांग्लादेश सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 7 विकेट लिए और बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया. इसी के चलते वे एक स्थान ऊपर चढ़कर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पछाड़ते हुए नंबर-1 ODI ऑलराउंडर बन गए.

टॉप-10 ODI ऑलराउंडर्स की बात करें तो सिकंदर रजा दूसरे स्थान पर आ गए हैं. मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. वहीं, मेहदी हसन मिराज 5वें, माइकल ब्रेसवैल छठे और मिचेल सैंटनर सातवें पर खिसक गए है. इन सभी खिलाड़ियों एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर! रणजी ट्रॉफी में बिना बैटिंग के सरफराज खान को कर दिया डक आउट, मच गया बवाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.