---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले सभी टीमों के लिए अलर्ट! ये अफगानी तिकड़ी बन सकती है बल्लेबाजों के लिए ‘काल’

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी ने एशिया कप से पहले खलबली मचा दी है. इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए अफगानी टीम टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर उभर कर सामने आ रही है और बाकी टीमों के लिए अलर्ट जारी होता दिख रहा है.

Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

एशिया कप 2025 से पहले सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है. भारत को छोड़ दें तो बाकी सभी टीमें कहीं न कहीं टी20 क्रिकेट खेल रही हैं. यूएई में अफगानिस्तान और पाकिस्तानी की टीम ट्राई सीरीज का हिस्सा हैं. सीरीज के पिछले मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी को हरा एक बार फिर से अपना दम दिखाया है. इस बार अफगानी खिलाड़ी शानदार लय में नजर आ रहे हैं और खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस सीरीज में अफगानी तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन ने बाकी टीमों के लिए अलर्ट जारी करने का काम किया है. कौन है ये तिकड़ी आइए आपको भी बताते हैं.

अफगानी तिकड़ी ने बनाया डर का माहौल

इस बार एशिया से पहले अफगानिस्तान टीम की स्पिन तिकड़ी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रही है. राशिद शान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की तिकड़ी दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखती है. इस बात को कई बार साबित भी कर चुके हैं और तीनों का मौजूदा फॉर्म भी शानदार नजर आ रहा है. पाक के खिलाफ मैच में भी तीनों ने यही काम किया और 2-2 विकेट हासिल कर जीत की कहानी लिखी.

---Advertisement---

अफगानिस्तान ने बीते कुछ सालों में क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम लगातार सुधार कर रही है. साल 2024 में टीम ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी थी और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. 

---Advertisement---

तीनों कर रहे लगातार शानदार प्रदर्शन

एशिया कप 2025 यूएई में हो रहा है तो ऐसे में अफगानी तिकड़ी घातक साबित होगी. नबी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वो अब तक खेले 134 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 101 विकेट हासिल कर चुके हैं. राशिद खान को मौजूदा समय का सबसे खतरनाक फिरकी गेंदबाज माना जाता है. हाल ही में द हंड्रेड में भी उन्होंने धमाल मचाया है. और अब तो वो दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. 

इसी के साथ नूर अहमद भी उभरते हुए फिरकी गेंदबाज हैं. आईपीएल के साथ-साथ दुनियाभर की लीग में हर किसी का ध्यान अपनी तरफ कर चुके हैं. उन्होंने खेले 169 टी20 मैचों में 202 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़िए- IPL संन्यास के बाद अब इस विदेशी लीग में खेलेंगे R Ashwin! नई रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.