एशिया कप 2025 से बाहर होते ही अफगानिस्तान ने किया नई टीम का ऐलान, 3 बड़े खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
Afghanistan vs Bangladesh: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी वनडे और टी20I सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं.
Afghanistan vs Bangladesh ODI and T20I Series: यूएई में एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है. इस बड़े टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक मानी जा रही थी, लेकिन टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया.
वहीं, एशिया कप से बाहर होते ही अफगानिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी ODI और T20I सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान किया है. इस सीरीज के लिए टीम से 3 बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है.
बांग्लादेश सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान की टीम में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और ऑलराउंडर्स गुलबदिन नईब और करीम जनत को दोनों स्क्वाड से बाहर रखा गया है. वहीं, राशिद खान सिर्फ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे, जो टीम की कमान संभालेंगे. जबकि वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगी.
इन 3 नए खिलाड़ियों का मिला मौका
वहीं, अफगानिस्तान ने 3 नए खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है. इसमें 18 साल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज वफियुल्लाह ताराखिल को T20I टीम में शामिल किया गया है. वफियुल्लाह पहली बार अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इसके अलावा, तेज गेंदबाज बशीर अहमद और अब्दुल्ला अहमदजई को ODI और T20I दोनों टीमों में जगह मिली है.
T20I टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम साफी और मजीब उल रहमान को भी रखा गया है, जबकि एएम गजनफर को रिजर्व में रखा गया है. हालांकि, ODI टीम में गजनफर को शामिल किया गया है, जिससे मजीब इस लाइनअप से बाहर हो गए हैं. T20I रिजर्व में रहमत शाह जुरमाती को जोड़ा गया है, जबकि दो अतिरिक्त तेज गेंदबाज बिलाल सामी और फरीदून दाउदजई ODI रिजर्व टीम का हिस्सा हैं.
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जाएगी, जिसमें तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले शामिल हैं. दोनों टीमें 2 अक्टूबर से 3 मैचों की T20I सीरीज में आमने-सामने होंगी. इसके बाद 8 अक्टूबर से ODI सीरीज खेली जाएगी. ODI सीरीज में भी कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे. इन दोनों सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है.
T20I सीरीज का शेड्यूल
2 अक्टूबर: 1st T20I – शारजाह
3 अक्टूबर: 2nd T20I – शारजाह
5 अक्टूबर: 3rd T20I – शारजाह
ODI सीरीज का शेड्यूल
8 अक्टूबर: 1st ODI – अबू धाबी
11 अक्टूबर: 2nd ODI – अबू धाबी
14 अक्टूबर: 3rd ODI – अबू धाबी
अफगानिस्तान का T20I स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अटल, वफियुल्लाह ताराखिल, दरवेश रासूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शरफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मजीब उल रहमान, बशीर अहमद, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई.
रिजर्व: एएम गजनफर और रहमत शाह
अफगानिस्तान का ODI स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सदीकुल्लाह अटल, दरवेश रासूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, रशिद खान, नंग्याल खरोती, एएम गजनफर, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद, मोहम्मद सलीम साफी.
रिजर्व: बिलाल सामी और फरीदून दाउदजई.