2 टीमों के साथ ट्राई सीरीज में उतरेगा भारत, वैभव सूर्यवंशी को भी मिलेगा मौका, जानें पूरा शेड्यूल
Team India U19: अंडर 19 टीम इंडिया ने आयुष म्हात्रे की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है. आगामी अंडर 19 विश्व कप को देखते हुए टीम एक और ट्राई सीरीज खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है. खास बात ये है कि इस सीरीज में 2 टीम इंडिया खेलेगी.

Team India U19: क्रिकेट जगत में इन दिनों भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेट के हर मंच पर परचम लहरा रहे हैं. इसी बीच अंडर 19 ट्राई सीरीज का ऐलान कर दिया गया है. भारत की 2 टीमें इस सीरीज में हिस्सा लेंगी तो वहीं अफगानिस्तान की टीम सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इस ट्राई सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का दम भी देखने को मिलेगा, जो कि अभी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस ट्राई सीरीज की शुरुआत कब से हो रही है और क्या होगा पूरा शेड्यूल आइए जानते हैं.
Afghanistan Future Stars to Tour India for a Youth Tri Series
Kabul, October 20, 2025: The Afghanistan Cricket Board confirms that the Afghanistan National U19 Cricket Team will tour India for a Tri Youth ODI series, featuring India U19 A and India U19 B, scheduled from… pic.twitter.com/TPqdLWvpQS---Advertisement---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 20, 2025
सीरीज में उतरेंगी 2 भारतीय टीमें
अफगानिस्तान के साथ होने वाली इस ट्राई सीरीज में 2 भारतीय टीमें उतरेंगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी के साथ पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. अंडर 19 इंडिया ए, इंडिया बी और अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम के बीच यूथ ट्राई सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास अपना दम दिखाने का शानदार मौका होगा तो वहीं एक बार फिर से हर किसी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर भी होंगी.
धमाकेदार फॉर्म में अंडर 19 टीम इंडिया
अंडर 19 टीम इंडिया आयुष म्हात्रे की कप्तानी में कमाल की फॉर्म में नजर आ रही है. टीम ने पहले इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सभी 5 मैच जीतकर इतिहास रच दिया.
इस शेड्यूल को दोनों देशों के अंडर 19 विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. इस ट्राई सीरीज का ऐलान करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, अंडर 19 विश्व कप अब करीब आ रहा है. हम पिछले 2-3 महीनों से इसके आयोजन की तैयारियां कर रहे हैं. इसके लिए बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज और ये ट्राई सीरीज भी शामिल है.
ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
यह रहा इस पोस्टर की जानकारी पर आधारित तालिका हिंदी में 👇
क्रमांक | मुकाबला | तारीख | स्थान |
---|---|---|---|
1 | भारत A बनाम भारत B | 17 नवम्बर 2025 | बेंगलुरु, भारत |
2 | अफगानिस्तान U19 बनाम भारत B | 19 नवम्बर 2025 | बेंगलुरु, भारत |
3 | अफगानिस्तान U19 बनाम भारत A | 21 नवम्बर 2025 | बेंगलुरु, भारत |
4 | भारत A बनाम भारत B | 23 नवम्बर 2025 | बेंगलुरु, भारत |
5 | अफगानिस्तान U19 बनाम भारत B | 25 नवम्बर 2025 | बेंगलुरु, भारत |
6 | अफगानिस्तान U19 बनाम भारत A | 27 नवम्बर 2025 | बेंगलुरु, भारत |
7 | फाइनल मुकाबला | 30 नवम्बर 2025 | बेंगलुरु, भारत |