AFG vs BAN: जीत के बाद अफगान टीम को बड़ा झटका, व्हीलचेयर पर बाहर गया खिलाड़ी सीरीज से हुआ out
Afghanistan vs Bangladesh, Rahmat Shah miss third ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के बाद एक बड़ा झटका भी लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज रहमत शाह तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे. दूसरे मुकाबले की में लगी चोट के चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

Afghanistan vs Bangladesh, Rahmat Shah miss third ODI: बांग्लादेश के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के भरोसेमंद और अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह पिंडली में चोट (Calf Injury) के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. रहमत शाह को यह चोट ढाका में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त लगी थी. दर्द बढ़ने के चलते उन्हें बीच पारी में रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने टीम के संकट में दोबारा मैदान पर लौटने की कोशिश की, लेकिन दर्द इतना ज्यादा था कि वे सिर्फ एक गेंद खेलकर ही फिर से मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए. अब वो तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
Rahmat Shah reminded us what heroes are made of 🙌#AFGvBAN pic.twitter.com/Rn4ZVemS9Y
---Advertisement---— FanCode (@FanCode) October 11, 2025
जब दूसरे वनडे के दौरान रहमत को चोट लगी थी तो टीम के फिजियो निर्मलन थनबलासिंगम तुरंत मैदान पर पहुंचे थे. फिर रहमत को व्हीलचेयर की मदद से बाहर ले जाया गया था. दर्शकों ने जब उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने लौटते देखा, तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठा, लेकिन उनकी यह कोशिश ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन की एक गुगली उनके पेट पर लगी और वे तुरंत गिर पड़े और फिर से मैदान छोड़ना पड़ा था.
अफगानिस्तान टीम के फिजियो ने पुष्टि की कि रहमत अब तीसरे और आखिरी वनडे मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी स्कैन रिपोर्ट जल्द आएगी, लेकिन शुरुआती जांच में यही संकेत मिले हैं कि उन्हें कुछ हफ्तों के आराम की जरूरत होगी.
ODI क्रिकेट में 4000 रन पूरे
रहमत शाह हाल ही में अफगानिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे , जिन्होंने ODI क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. रहमत के बल्ले से 70 बॉल पर 2 चौकों की मदद से 50 रन निकले थे. तीसरे मुकाबले में वो 9 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे.
14 अक्टूबर को है तीसरा मुकाबला?
अब अफगानिस्तान की टीम को 14 अक्टूबर को अबू धाबी में होने वाले आखिरी वनडे में रहमत की कमी जरूर खलेगी, हालांकि टीम पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और उसकी नजर अब क्लीन स्वीप पर होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रहमत की जगह किस खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री होती है.
जिम्बाब्वे का दौरा भी करेगी अफगान टीम
बांग्लादेश सीरीज के बाद अफगानिस्तान की टीम 20 अक्टूबर से जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होगी, जहां दोनों देशों के बीच एक टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. फैंस उम्मीद करेंगे कि इस टूर के लिए रहमत पूरी तरह फिट हो जाएं.
कौन हैं रहमत शाह और कैसा है उनका वनडे करियर?
रहमत शाह दाएं हाथ के स्टार स्टार बल्लेबाज हैं. 32 साल का ये खिलाड़ी पहले कप्तानी भी कर चुका है. उन्हें 125 वनडे खेलने का अनुभव है. रहमत ने 35.09 कीऔसत से 4035 रन किए हैं, जिसमें 5 शतक और 32 फिफ्टी शामिल हैं. वो अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बैटर भी हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA 1st Test: 38 साल के खिलाड़ी का डेब्यू लगभग तय, लाहौर टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 देखिए