---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने वाली अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका, अचानक रद्द हुई पूरी सीरीज, जानें वजह

क्रिकेट आयरलैंड ने 11 मार्च को अपना इंटरनेशनल शेड्यूल जारी किया. इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी शामिल थी, लेकिन आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसे कैंसल कर दिया है.

Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

Afghanistan vs Ireland all format Series canceled: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को धुल चुटाई थी. पिछले कुछ सालों से अफगानी टीम अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में तहलका मचा रही है. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट का समर सीजन शुरू होने वाला है और इस दौरान टीम कई घरेलू सीरीज खेलेगी. इनमें से एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ होनी थी, लेकिन आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसे रद्द करने का फैसला किया है. इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है.

---Advertisement---

आयरलैंड के इंटरनेशनल शेड्यूल से अफगान सीरीज बाहर

क्रिकेट आयरलैंड ने 11 मार्च, मंगलवार को अपना इंटरनेशनल शेड्यूल जारी किया. इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी शामिल थी. लेकिन फाइनेंशियल परेशानियों के चलते बोर्ड ने इसे कैंसल कर दिया.

इसपर आयरलैंड क्रिकेट के CEO वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा, “अफगानिस्तान के खिलाफ यह सीरीज हमारी योजनाओं में थी, लेकिन बजटीय दिक्कतों की वजह से इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. हमें अपने वित्तीय संतुलन और रणनीतिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लेना पड़ा.”

---Advertisement---

क्रिकेट आयरलैंड 2025 इंटरनेशनल शेड्यूल

इस साल आयरलैंड की टीम कई बड़ी सीरीज खेलेगी, जिसमें इंग्लैंड पुरुष टी20I टीम और जिम्बाब्वे महिला टीम के ऐतिहासिक दौरे शामिल हैं.

टीमटूर्नामेंट / सीरीजखिलाफतारीखस्थान
महिला टीमवनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायरपाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, थाईलैंड, स्कॉटलैंड9-18 अप्रैल 2025TBD (आईसीसी द्वारा पुष्टि बाकी)
महिला टीमअभ्यास मैचवेस्टइंडीज, बांग्लादेश5 और 7 अप्रैल 2025पाकिस्तान
पुरुष टीमवनडे सीरीज (होम)वेस्टइंडीजमई 2025आयरलैंड
पुरुष टीमटी20 सीरीज (होम)वेस्टइंडीजजून 2025आयरलैंड
महिला टीमटी20 और वनडे सीरीज (होम)जिम्बाब्वेजुलाई 2025आयरलैंड
महिला टीमटी20 सीरीजपाकिस्तानअगस्त 2025आयरलैंड
पुरुष टीमटी20 सीरीज (होम)इंग्लैंडसितंबर 2025आयरलैंड

ये भी पढ़ें- WPL 2025: एलिमिनेटर में होगी MI और GG की भिड़ंत, जानें मैच टाइमिंग लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts