---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 के बाद भी फ्री नहीं होंगी ये 2 टीमें, टी20 और वनडे सीरीज का हुआ ऐलान

 Afghanistan vs Bangladesh: एशिया कप 2025 के तुरंत बाद क्रिकेट फैंस को और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट खत्म होते ही आमने-सामने होंगी.

Afghanistan will host Bangladesh
Afghanistan will host Bangladesh

Afghanistan vs Bangladesh: इन दिनों एशिया की 8 टीमें एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हैं. इनमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी शामिल है. ये दोनों ही टीमें अपना-अपना स्क्वाड जारी कर चुकी हैं. 9 सितंबर से शुरू होने वाला एशिया कप इस बार यूएई में हो रहा है. 28 तारीख को फाइनल हो जाएगा. सभी टीमें अपने-अपने देश लौट आएंगी, लेकिन दो टीमें ऐसी हैं, जो वहीं रहेंगी, क्योंकि उनके बीच टी20 और वनडे सीरीज का रोमांच दिखेगा. ये कोई और नहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान ही हैं.

24 अगस्त देर रात दोनों क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि सफेद गेंद वाली सीरीज अक्टूबर में यूएई में खेली जाएगी. इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले होंगे. इस सीरीज के अफगानिस्तान होस्ट करेगा.

---Advertisement---

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी. पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को है, जबकि दूसरा 3 और तीसरा मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज 8 अक्टूबर से होगा, जबकि बाकी दो मुकाबले 11 और 14 अक्टूबर को होंगे.

---Advertisement---

दोनों क्रिकेट बोर्ड की तरफ से क्या कहा गया?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने इस सीरीज पर खुशी जताते हुए कहा कि ये दौरा उनकी साझेदारी और क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि न्यूट्रल वेन्यू पर भी फैंस को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि ये सीरीज एशिया कप के तुरंत बाद टीम के लिए अहम साबित होगी. उन्होंने अफगानिस्तान बोर्ड का आभार जताते हुए कहा कि ये दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का उदाहरण है और क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे.

क्यों खास होने वाला है ये दौरा?

क्रिकेट फैंस के लिए यह रोमांचक का डबल मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले एशिया कप 2025 की धूम होगी फिर तुरंत बाद इन दोनों टीमों के बीच फिर से भिड़ंत देखने को मिलेगी. टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह दौरा दोनों टीमों के लिए खास होने वाला है. तैयारियों के लिहाज से भी और टीम में बदलाव करने के इरादे से भी है. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू सैमसन ने 42 गेंदों में शतक ठोककर शुभमन गिल को दी चुनौती, ओपनिंग की दावेदारी की पक्की!

IPL बनाम स्टेट लीग: समीर रिजवी ने बताया दोनों में क्या है बड़ा फर्क; VIDEO

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.