बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. इस साल होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम हिस्सा नहीं लेगी. बोर्ड ने एससीसी को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दे दी है. अब अगर भारत इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा तो इसका हो पाना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है. भारत के बिना क्रिकेट के किसी भी टूर्नामेंट की कल्पना कर पाना भी मुश्किल ही है. एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी पाकिस्तानी हैं इसी के चलते भारतीय टीम एसीसी के किसी भी इवेंट में नहीं खेलेगी.
बीसीसीआई के इस फैसले के सामने आने के बाद सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या भारत और पाक के बीच चल रहे विवाद के चलते क्या टी20 विश्व कप पर भी इसकी गाज गिरेगी. बीसीसीआई लगातार भारत सरकार के साथ संपर्क में है और ऐसा नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के साथ भारत किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने विराट के लिए खड़ी की मुश्किल, तेज हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग