---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 में फजीहत के बाद एक्शन में आई PCB, खिलाड़ियों के लिए आया नया फरमान

एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों पर सख्त होता दिख रहा है. बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने पर रोक लगा दी है. टीम का लगातार खराब प्रदर्शन देखते हुए बोर्ड की तरफ से ये अहम कदम उठाया गया है.

Pakistan Cricket
Pakistan Cricket

पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया से 3 बार हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी दबाव में बिखरते हुए नजर आए. फाइनल के मैच में भी एक वक्त पर मैच पाकिस्तान की तरफ ही था लेकिन पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों ने टीम को हराने का काम किया. टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए एक सख्त कदम उठाया है. बीते समय में पाक खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड की तरफ से सभी खिलाड़ियों पर एक्शन लिया गया है, जिसके तहत नया फरमान सामने आया है. 

NOC पर लगा दी पीसीबी ने रोक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए खिलाड़ियों के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) पर रोक लगा दी है. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी विदेशी टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पीसीबी की तरफ से ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता दें. 29 सितंबर को बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने सभी खिलाड़ियों को इसको लेकर नोटिस भेज दिया है. इससे ये बात साफ हो गई है कि अब पाकिस्तानी खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

इन स्टार खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर

पीसीबी के इस एक्शन का सीधा असर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों पर देखने को मिलेगा. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी इस साल होने वाले बिग बैश में खेलने वाले थे लेकिन इस आदेश के सामने आने के बाद अब उनका बोलना कैंसिल हो जाएगा. इसके अलावा ILT20 के ऑक्शन में भी 18 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नामांकन किया है. 

---Advertisement---

पाकिस्तान में नए घरेलू सीजन की शुरुआत भी होने जा रही है. कैद-ए-आजम ट्रॉफी की शुरुआत अक्टूबर के महीने में होनी है, जो कि पहले 22 सितंबर से शुरू होना था. ये फैसला कब तक कायम रहेगा और कब तक पाकिस्तानी खिलाड़ी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

ये भी पढ़िए- भारी भीड़ और ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ तिलक वर्मा का स्वागत, हैदराबाद के फैंस ने जीता भारतीय स्टार का दिल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.