Asia Cup 2025 के प्रोमो पर जमकर कटा बवाल, वीरेंद्र सहवाग पर क्यों आग बबूला हुए फैंस?
Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है. बीसीसीआई और सोनी के बाद अब वीरेंद्र सहवाग भी इसकी चपेट में आ गए हैं. ऐसा क्यों आइए आपको भी बताते हैं...

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस बार 8 टीमें इस खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. टी20 फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर जमकर बवाल मच रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फैंस ने इसे लेकर बीसीसीआई को जमकर लताड़ लगाई है तो वहीं अब टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर भी लोग आग बबूला नजर आ रहे हैं.
Back in 2018 @virendersehwag told us all to boycott Asia cup just because of the back to back matches – it suited him…
Now when 140 crore Indians are asking to boycott the Asia cup 2025 because Pakistan killed our innocent citizens recently in Pahalgam and we also fought a war… pic.twitter.com/cVhS9MYg5z---Advertisement---— Major Pawan Kumar, Shaurya Chakra (Retd) 🇮🇳 (@major_pawan) August 27, 2025
This is an insult to the 27 victims of Pahalgam. Blood and Cricket cannot flow together. Shame on @virendersehwag for featuring in this ad and shame on @SonyLIV for airing it.
— पाकीट तज्ञ (@paakittadnya) August 26, 2025
Boycott all Cricket with Pakistan. There can be no alternative to it.pic.twitter.com/e6iXd0Q75k
एशिया कप के प्रोमो पर भड़क उठे फैंस
एशिया कप 2025 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी है. हाल ही में सोनी की तरफ से इसे लेकर एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को देख फैंस का गुस्सा बीसीसीआई, सोनी नेटवर्क और सहवाग तीनों पर जमकर बरस रहा हैं. सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. इस प्रोमो में सहवाग एशिया कप 2025 को प्रमोट कर रहे हैं.
Hello @virendersehwag this was not expected from you.
— सुजीत (@sujeetkr31) August 26, 2025
Shame on you #BoycotINDvPAK pic.twitter.com/sRtlm3YJXe
WCL 2025 में भारत ने किया था बॉयकॉट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन का माहौल है. इसका सीधा असर क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय फैंस टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं. हाल ही में हुई वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप 2025 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था. इससे फैंस काफी खुश नजर आए थे और सोशल मीडिया पर टीम में शामिल खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी हुई थी.
कब होगा भारत-पाक का मुकाबला?
एशिया कप में इस बार 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. इस भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला यूएई से 10 सितंबर को खेलेगी और अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पाकिस्तान के साथ टीम का मुकाबला 14 सितंबर को होगा.