ICC Women’s World Cup: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान को होस्ट बनाया गया था लेकिन बीसीसीआई ने सीधे तौर पर मना कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में अपना कोई भी मैच नहीं खेलेगी. इसी के चलते रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और अब इस टूर्नामेंट का फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की तरफ से इस चीज को लेकर काफी विवाद हुआ था और अब एक बार फिर से बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने नजर आएंगे. क्या है इसके पीछे की वजह आइए आपको भी बताते हैं.
पाकिस्तान में होंगे वर्ल्ड कप क्वालीफायर
साल 2025 में आईसीसी महिला विश्व कप खेला जाएगा. भारत इस विश्व कप के लिए होस्ट नेशन है. इससे पहले विश्व कप के लिए होने वाले क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. जिसकी शुरुआत 4 अप्रैल से होने जा रही है. क्रिकबज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड क्वालीफायर में उतरेंगे. इनमें से केवल दो ही टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी.
THE NEXT ICC EVENT IN PAKISTAN!!🇵🇰😍
— junaiz (@dhillow_) March 5, 2025
-Pakistan will host the Women's World Cup Qualifier in April, featuring Bangladesh, Thailand, West Indies, Ireland, Scotland, and Pakistan. pic.twitter.com/XVHmRc9FWn
BCCI और PCB के बीच फिर होगी लड़ाई?
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक बार फिर से दो क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और पीसीबी एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो सकते हैं. अगर पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो क्या पीसीबी टीम को भारत में मैच खेलने के लिए आने देगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, बीसीसीआई और पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि दोनों ही टीमें एक दूसरे के देश में कोई आईसीसी इवेंट के लिए खेलने नहीं जाएंगी. इन दोनों टीमों के मैच न्यूट्रल वेन्यू कर करवाए जाएंगे. इसी के चलते टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है.
ऐसे में इस बार आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट को लेकर क्या फैसला लिया जाएगा ये देखने वाली बात होगी. पीसीबी क्या भारत आने के लिए मान जाएगी? अगर नहीं, तो कौन सा देश होगा जहां पाकिस्तानी टीम अपने मैच खेलेगी?
ये भी पढ़िए- CT 2025: टीम को नहीं जिता सके डेविड मिलर लेकिन शतक जड़ रचा इतिहास, तोड़ा सहवाग का ये 23 साल पुराना रिकॉर्ड