---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान, क्रिकेटर्स की कमाई पर चलाया हथौड़ा!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

Pak Team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और टीम फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था, मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई. पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हार मिली, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस परिणाम का असर अब खिलाड़ियों पर देखने को मिला है. अब बोर्ड ने फैसला लिया है कि खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

पीसीबी ने 14 मार्च से शुरू होने वाली नेशनल टी20 कप में खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद दुनिया का चौथा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. सूत्रों के अनुसार, पीसीबी के डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रमुख अब्दुल्लाह खुर्रम नियाजी ने पुष्टि की कि पिछले कुछ महीनों में डोमेस्टिक खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिल रही थीं, उन्हें अब घटा दिया गया है.

---Advertisement---

मैच फीस में कटौती

पीसीबी ने आगामी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में भाग लेने वाले क्रिकेटरों की मैच फीस को 1,00,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये प्रति मैच कर दिया है. वहीं, रिजर्व खिलाड़ियों को 5,000 रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे. नियाजी ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को पहले पांच सितारा और चार सितारा होटलों में ठहराया जाता था, उन्हें अब सस्ते होटल दिए जाएंगे. एक सूत्र ने बताया, ‘इनके लिए हवाई यात्रा की सुविधाओं में भी कटौती की गई है.’

एक अन्य सूत्र के मुताबिक, खिलाड़ियों और अंपायरों के पिछले सीजन के बकाया भुगतान अभी तक नहीं किए गए हैं. इसके अलावा, पीसीबी ने बोर्ड की नीति के अनुसार, पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के लिए वार्षिक पेंशन वृद्धि को लागू करने में भी देरी की है. सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों की मैच फीस कम की जा रही है, जबकि इन निर्णयों को लेने वाले अधिकारियों को लाखों में मासिक वेतन मिल रहा है.

---Advertisement---

मेंटोरों और अन्य खर्चों पर भी फोकस

इस बीच, पीसीबी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और हाल ही में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नियुक्त किए गए मेंटरों को भी भारी मासिक वेतन दे रहा है. मिस्बाह उल हक, वकार यूनिस, शोएब मलिक, सरफराज अहमद और सकलैन मुश्ताक जैसे मेंटरों को दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर लगभग 5 मिलियन रुपये प्रति माह का भुगतान किया जा रहा है. इसके अलावा, पीसीबी ने गद्दाफी स्टेडियम के अपग्रेडेशन पर लगभग 1.8 बिलियन रुपये खर्च किए हैं. इसके साथ ही लाहौर में 100 मीटर एयर राइफल, कराची में नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy जीतने के बाद हार्दिक पांड्या का अगला टारगेट क्या? स्टार ऑलराउंडर ने दिया जवाब

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

'ये बहुत डरावना है, बम आ रहे हैं…' धर्मशाला में डरी IPL चीयरलीडर का वीडियो वायरल

IPL 2025: बीती रात धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे PBSK vs DC मैच को बीच में ही रोक दिया गया. इस दौरान एक चीयरलीडर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी डरी हुई दिख रही है.

View All Shorts