आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है. जहां टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दुबई में भिड़ने भी वाली है. भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. लीग राउंड के सभी मुकाबलों समेत टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक अपने चारों मैच जीते हैं. उम्मीद के मुताबिक फाइनल में भी टीम इंडिया जीत की फेवरेट बनकर खेलेगी. इस बीच अगर सबकुछ भारतीय फैंस की उम्मीदों के मुताबिक हुआ तो 9 मार्च की शाम जहां टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठाती नज़र आएगी, तो वहीं उनपर करोड़ों के इनाम की बारिश होनी भी तय है.
ICC से मिलेगा करोड़ों का इनाम
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही अकेले आईसीसी से टीम इंडिया को बतौर विजेता 2.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में औसतन प्रति खिलाड़ी और हेड कोच को इससे करीब 1 करोड़ रूपये मिलने तय हैं. वहीं इनामी राशि का बड़ा हिस्सा सपोर्ट स्टाफ में भी बांटा जाएगा.
BCCI भी दे सकता है 5-5 करोड़
पुरानी परंपरा के मुताबिक BCCI ने हमेशा से किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की जीत पर हौसलाफज़ाई के लिए अपनी तिजोरी खोली है. 2024 में रोहित शर्मा की ही कप्तानी में जब भारतीय टीम टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप की विजेता बनी थी तब भी बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के लिए 125 करोड़ रुपयों के इनाम का ऐलान किया था. इससे पहले भी 2007 टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने करोड़ों के इनाम का ऐलान किया है. हालांकि टूर्नामेंट में रनरअप रहने पर बीसीसीआई की तरफ से ऐसा इनाम देने की परंपरा नहीं है.
चैंपियंस ट्रॉफी में हर टीम के लिए इनाम
लेकिन आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट में रनरअप रहने पर भी भारतीय टीम को करोड़ों की राशि दी जाएगी. आईसीसी द्वारा ऐलान की गई इनामी राशि के मुताबिक चैंपियंस ट्ऱॉफी की विजेता टीम को 19.5 करोड़ रूपये तो उपविजेता टीम को 9.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल में ही बाहर होने वाली दोनों टीमों यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी आईसीसी की तरफ से 4.86 करोड़ रुपये. इसके अलावा हर टीम को ग्रुप स्टेज में हासिल हुई हर जीत पर भी 30-30 लाख रुपयों की इनामी राशि मिलेगी.
BCCI बढ़ा भी सकता है इनामी राशि!
वैसे इस बात की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर इनानी राशि को बीसीसीआई इस बार 125 करोड़ से भी बढ़ाकर किसी नए इनाम का ही ऐलान कर दे. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार 2017 के 8 साल बाद हो रहा है. वहीं 2029 में होने वाली अगली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- इन 5 दिग्गजों को ODI का महान बल्लेबाज मानते हैं एबी डिविलियर्स, 3 भारतीय भी शामिल