फाइनल में तमाम ड्रामे के बाद अब कहां है Asia Cup 2025 की ट्रॉफी? दुनियाभर में हो रही मोहसिन नक़वी की फजीहत
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मुकाबले के बाद मोहसिन नकवी ने जो हरकत की है उससे दुनियाभर में उनकी फजीहत हो रही है. टीम इंडिया के विरोध के बाद वो ट्रॉफी अपने साथ लेकर वो होटल चल गए. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल है कि वो खिताबी ट्रॉफी है कहां...?
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को रौंद खिताब पर कब्जा किया. पूरे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर विवाद देखने को मिला. पाकिस्तान ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी हरकतों से खुद को दुनिया के सामने शर्मसार किया, फिर चाहे वो टीम के खिलाड़ी हों या पीसीबी के अधिकारी.
फाइनल मैच के बाद भी कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला जिसे शायद फैंस कभी भुला नहीं पाएं. टीम इंडिया ने ट्रॉफी को एसीसी चीफ मोहसिन नक़वी से लेने के मना कर दिया. इसके बाद मोहसिन नक़वी ट्रॉफी अपने साथ लेकर स्टेडियम से निकल गए और टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन किया. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि एशिया कप की ट्रॉफी अब कहां है?
BCCI is negotiating with other cricket boards involved in ACC to bring the Trophy back to India. [Abhishek Tripathi]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2025
Trophy is currently at the hotel of Mohsin Naqvi in Dubai pic.twitter.com/CJKnOdEL2D
कहां है Asia Cup 2025 की ट्रॉफी?
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक एसीसी और पीसीबी के चीफ मोहसिन नक़वी ने एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर रखा है. जो इस समय दुबई के जिस होटल में रुके हुए हैं वहीं एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी है. बीसीसीआई इस पूरे मामले में अगले कदम के तौर पर एसीसी में शामिल अन्य देशों के क्रिकेट संघों की मध्यस्थता से ट्रॉफी को वापस लाने की बात कर रही है. नकवी को साफ तौर पर कह दिया गया है कि वो इस ट्रॉफी को एसीसी कार्यालय में पहुंचा दें, वहां से ट्रॉफी को भारत भेज दिया जाएगा.
बिना ट्रॉफी के टीम इंडिया ने मनाया जश्न
मोहसिन नक़वी की इस शर्मनाक हरकत के बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन किया. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ट्रॉफी का इंतजार करते रहे लेकिन जब साफ हो गया कि नकवी ट्रॉफी लेकर निकल गए हैं तो सभी ने बिना ट्रॉफी ही विनिंग फोटोशूट किया और जमकर जश्न मनाया. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 3 मैच खेले और तीनों में ही शानदार तरीके से जीत हासिल की.