इंग्लैंड दौरे के बाद क्या है टीम इंडिया का अगला प्लान, यहां जानें इस साल का पूरा शेड्यूल
Team India: इंग्लैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब एक महीने के आराम के बाद एक बार फिर से एक्शन में नजर आएगी. आइए आपको भी बताते हैं इस साल टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Team India: टीम इंडिया के इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 20 जून से हुई थी. डेढ़ महीने से ज्यादा चली ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला. सीरीज में दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के फैंस अब आगे के शेड्यूल को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं. इस साल टीम इंडिया के फैंस को टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों फॉर्मेट का रोमांच देखने को मिलने वाला है. इस दौरान टीम इंडिया विदेशी दौरों पर भी जाएगी साथ ही घर में भी सीरीज देखने को मिलेगी. आइए आपको भी बताते हैं इस साल भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल.
Mark your dates 🗓️
Test series vs West Indies ✅
All-format series vs South Africa ✅
Here's Team India's (Senior Men) schedule for the International Home Season 2025 🔽#TeamIndia | #INDvWI | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZJZJ4HFbLa---Advertisement---— BCCI (@BCCI) April 3, 2025
गंभीर का अगला मिशन एशिया कप
अब टीम इंडिया का अगला टारगेट सितंबर के महीने में होने वाला एशिया कप होगा. काफी अड़चनों के बाद अब साफ हो गया है कि टीम इंडिया एशिया कप का हिस्सा होगी. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में ही किया जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई दिखेगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होगा.
WI-AUS-SA से होगी सीरीज
एशिया कप के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी. वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी. बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए ये पहला घरेलू सीरीज होगी. 2 अक्टूबर से इस सीरीज की शुरुआत होगी.
इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस दौरे में पहले 3 वनडे मुकाबले होंगे और इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज सितारे भी फैंस को खेलते हुए दिखेंगे.
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलनी है. इसके लिए अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज से इसकी शुरुआत होगी और 19 दिसंबर को टी20 मैच के साथ खत्म हो जाएगा.