पाकिस्तान ने निकाला तो इस टीम में मिली ‘शरण’, मोहम्मद रिजवान अब इस लीग में दिखाएंगे दम
एशिया कप से बाहर होने के बाद पूर्व पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान अपने लिए नई राह तलाश रहे हैं. उन्होंने अब एक नई लीग में खेलने का फैसला किया है, जिसकी आधिकारिक जानकारी जल्द ही सबके सामने होगी. यहां जानें पूरी खबर

9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो चुका है. पीसीबी ने इस बार टी 20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर करने का फैसला किया है. ऐसे में उन्होंने अपने कदम दूसरी तरफ बढ़ाने का फैसला कर लिया है. एशिया कप में पाक टीम में जगह नहीं मिल पाने के बाद अब उनको एक दूसरी टीम में शरण मिली है. इस टीम के लिए खेलते हुए वो टी20 फॉर्मेट में अपना दम दिखा सकते हैं और इंटरनेशनल टीम में वापसी का दावा मजबूत कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि वो कहां और किस टीम में शामिल होने जा रहे हैं.
Mohammad Rizwan is heading to the CPL for the first time, joining the St Kitts and Nevis Patriots as a replacement player for Fazalhaq Farooqi
Full story: https://t.co/pVQsDrYsP9 pic.twitter.com/VWdYj4oFYj---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 20, 2025
CPL 2025 में खेलेंगे रिजवान
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मैचों में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ जुड़ सकते हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी जल्द ही हो जाएगी. रिजवान को अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी की जगह उनको टीम में शामिल किया जा रहा है. फारूकी अफगानी टीम के साथ ट्राई सीरीज के लिए जुड़ने जा रहे हैं.
पाक टीम में हो पाएगी वापसी?
इससे पहले रिजवान बैश लीग में खेलने के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ करार कर चुके हैं. इन टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर उनकी नजरें पाक टी20 टीम में वापसी करने पर होंगी. पाकिस्तान के लिए खेलते हुए उनके आंकड़े तो बेहद ही शानदार हैं. उन्होंने 106 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 47.41 की शानदार औसत के साथ 3414 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का ही रहा है, जिसमें उनके सुधार की जरूरत है.
लीग में पाकिस्तानियों की भरमार
कैरेबियन प्रीमियर लीग में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते हैं. हाल ही में कुछ दिनों पहले लेग स्पिनर उसामा मीर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के साथ जुड़े हैं. रिजवान के जुड़ने से पहले ही तेज गेंदबाज नसीम शाह और अब्बास अफरीदी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम में शामिल हैं. इसी के साथ इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और सलमान इरशाद भी इस लीग में अपना दम दिखा रहे हैं.